प्रवीण तोगड़िया का विवादित बयान – बोले, “तीसरा बच्चा हुआ तो सरकारी सुविधा बंद”
लखनऊ। देश में जनसंख्या नियंत्रण को लेकर राजनीतिक और सामाजिक बहस के बीच, हिंदू नेता प्रवीण भाई तोगड़िया का बयान एक बार फिर सुर्खियों में है।
एक सार्वजनिक कार्यक्रम में बोलते हुए तोगड़िया ने कहा — अगर उन्हें मौका मिला तो वे ऐसा “जनसंख्या नियंत्रण कानून” बनाएंगे जिसमें तीसरा बच्चा होने पर सरकारी अनाज, स्कूल में प्रवेश, बैंक लोन और नौकरी जैसी सुविधाएँ रोक दी जाएँगी।
उन्होंने दावा किया कि यह कानून देश के हित में होगा और भारत को जनसंख्या विस्फोट से बचाएगा। उनके शब्दों में — “देश में मुसलमानों की संख्या बढ़ने नहीं दूंगा, तीसरा बच्चा पैदा करने वालों पर सख्त रोक लगाई जाएगी।”
तोगड़िया के इस बयान को लेकर राजनीतिक हलकों में तीखी प्रतिक्रियाएँ सामने आई हैं। कई विपक्षी नेताओं ने इसे “संविधान और समानता की भावना के खिलाफ” बताया है, वहीं उनके समर्थक इसे “आवश्यक कानून” कह रहे हैं।
सोशल मीडिया पर भी तोगड़िया के इस बयान को लेकर बहस छिड़ गई है — कुछ लोग इसे सख्त कदम मान रहे हैं, तो कुछ इसे भड़काऊ और विभाजनकारी करार दे रहे हैं।
