सहारनपुर नगर निगम में ‘संभव’ जनसुनवाई: सफाई और अतिक्रमण की समस्याओं का समाधान
सहारनपुर। नगर निगम में ‘संभव’ जनसुनवाई के दौरान आज सात समस्याएं आयी। इनमें तीन अतिक्रमण सम्बंधी तथा दो सफाई सम्बंधी रही। नगरायुक्त शिपू गिरि ने सफाई सम्बंधी दो समस्याओं का तत्काल निस्तारण कराया तथा अतिक्रमण सम्बंधी समस्याओं के लिए प्रभारी प्रवर्तन को स्थलीय निरीक्षण कर कार्रवाई के निर्देश दिए।
वार्ड 3 अशोक विहार कॉलोनी निवासी हरिप्रकाश ने अशोक विहार में नालियों की साफ सफाई कराने तथा वार्ड 23 अंसारी रोड निवासी आशीष शर्मा ने कर्णवाल मार्किट में साफ सफाई कराने के लिए प्रार्थना पत्र दिया। जिस पर नगरायुक्त शिपू गिरि ने तत्काल सफाई निरीक्षकों व सफाई मित्रों को भेजकर सफाई कराते हुए समस्याओं का समाधान करा दिया। वार्ड 4 मनोहरपुर निवासी अनिल गर्ग ने सौ फुटा रोड पर मनोहरपुर में सीवर की साफ सफाई व ढक्कन लगवाने के लिए प्रार्थना पत्र दिया। इस पर जल कल विभाग के अवर अभियंता को निर्देश दिए गए कि वह स्थलीय निरीक्षण कर सीवर की सफाई व ढक्कन लगवाने का कार्य कराएं।
इसके अलावा वार्ड 55 चंद्र नगर निवासी राजकुमार ने चंद्रनगर में अवैध अतिक्रमण हटवाने, वार्ड 59 विजय टाकिज निवासी तनवीर ने नाला पटरी विजय टाकिज पर अवैध अतिक्रमण हटवाने तथा वार्ड 5 सड़क दूधली के संजय ने सड़क दूधली में सड़क से अतिक्रमण हटवाने के लिए प्रार्थना पत्र दिए, जिस पर नगरायुक्त ने प्रवर्तन दल प्रभारी को स्थलीय निरीक्षण कर कार्रवाई के निर्देश दिए। वार्ड 13 चकहरेटी के पदमसिंह ने भी चकहरेटी में जलभराव की समस्या का समाधान कराने के लिए प्रार्थना पत्र दिया। जिसके लिए नगरायुक्त ने गैराज प्रभारी को निरीक्षण उपरांत जलभराव निवारण कराने के निर्देश दिए। जनसुनवाई में सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
