वाराणसी। निर्वाचन आयोग ने मंगलवार को विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) की प्रक्रिया पूरी होने के बाद मतदाता सूची जारी की। वाराणसी में पांच लाख 73 हजार से अधिक लोगों के नाम हटा दिए गए हैं। ड्राफ्ट रोल में कैंट विधानसभा से 1,12,384 सबसे अधिक और उत्तरी विधानसभा से 1,11,457 लोगों के नाम हटाए गए हैं।
सूची से 18 प्रतिशत नाम हटाए गए हैं। अक्टूबर 2025 में 31 लाख 53 हजार 705 मतदाताओं वाली सूची से विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) की प्रक्रिया शुरू हुई थी। अब 25 लाख 80 हजार 502 मतदाताओं की सूची आज प्रकाशित की गई है।
मंगलवार को जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी सत्येंद्र कुमार ने आर्य महिला इंटर कॉलेज में दीप प्रज्वलित कर मतदाता पंजीकरण कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में मतदान का अधिकार अत्यंत महत्वपूर्ण है।
उन्होंने विशेष गहन पुनरीक्षण के कार्यों में लगे सभी कार्मिकों को नो मैपिंग वाले मतदाताओं को नोटिस जारी करने, दावे-आपत्तियों के निपटारे तथा नए मतदाताओं के नाम जोड़ने संबंधी कार्यों में विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए।