मुजफ्फरनगर: हिस्ट्रीशीटर गुलजार मामा मुठभेड़ में घायल, पुलिस ने साथी को भी गिरफ्तार किया
मुजफ्फरनगर। घने कोहरे और कड़ाकेदार ठंड के बीच मंगलवार सुबह मुजफ्फरनगर पुलिस और अंतरराज्यीय चोरों के बीच मुठभेड़ हुई। यह मुठभेड़ बुढ़ाना कोतवाली पुलिस द्वारा विज्ञान रोड पर संदिग्ध वाहन चेकिंग अभियान के दौरान हुई।
घटना के बाद घायल गुलजार मामा को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। मौके से पुलिस ने एक संदिग्ध मोटरसाइकिल, दो तमंचे और कुछ कारतूस भी बरामद किए।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि गिरफ्तार दोनों बदमाश अंतरराज्यीय चोर हैं। गुलजार मामा पर विभिन्न राज्यों में चार दर्जन से अधिक आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं, जबकि नसीम के खिलाफ भी एक दर्जन मुकदमे हैं। दोनों के कब्जे से दो तमंचे 315 बोर, दो खोखा कारतूस और चार जिंदा कारतूस बरामद हुए।
सीओ बुढ़ाना गजेंद्र पाल सिंह ने बताया कि घटना स्थल पर थाने और चौकियों की टीम द्वारा चेकिंग की जा रही थी। संदिग्धों को रोकने पर बदमाशों ने जान से मारने की नीयत से पुलिस पर फायरिंग की, जिसके बाद जवाबी कार्रवाई में गोली लगी। पुलिस ने कहा कि दोनों आरोपियों के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
यह मुठभेड़ सोमवार देर रात नई मंडी कोतवाली पुलिस द्वारा दो अन्य बदमाशों को गिरफ्तार करने की कार्रवाई के ठीक अगले दिन हुई। पुलिस ने इसे क्षेत्र में अपराध नियंत्रण के लिए बड़ी सफलता बताया।
