मुजफ्फरनगर: पालिकाध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप ने शुरू कराया नाला सफाई कार्य, हनुमानपुरी के लोगों को मिलेगी राहत
मुजफ्फरनगर। बरसात के मौसम में जलभराव की समस्या से जूझ रहे शहरवासियों को राहत दिलाने के लिए नगरपालिका परिषद ने ठोस कदम उठाए हैं। नगर पालिका अध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप ने सोमवार को अस्पताल चौक से लद्दावाला की ओर जाने वाले बड़े नाले की सफाई अभियान की शुरुआत कराई और मौके पर पहुंचकर कार्य का निरीक्षण […]
मुजफ्फरनगर। बरसात के मौसम में जलभराव की समस्या से जूझ रहे शहरवासियों को राहत दिलाने के लिए नगरपालिका परिषद ने ठोस कदम उठाए हैं। नगर पालिका अध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप ने सोमवार को अस्पताल चौक से लद्दावाला की ओर जाने वाले बड़े नाले की सफाई अभियान की शुरुआत कराई और मौके पर पहुंचकर कार्य का निरीक्षण किया।
इस वर्ष भारी बरसात के कारण शहर के कई मोहल्लों में जलभराव की समस्या गहराई थी। घरों में पानी भरने से परेशान लोगों से किए गए वादे को निभाते हुए पालिकाध्यक्ष ने नाले की तली झाड़ सफाई शुरू कराई है। उन्होंने ठेकेदार को सफाई कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतने के निर्देश दिए और ईओ डॉ. प्रज्ञा सिंह को नियमित निगरानी करने का आदेश दिया।
बुलंदशहर में भीषण सड़क हादसा, 8 की मौत, कई घायल, मुख्यमंत्री ने किया आर्थिक मदद का ऐलान
मीनाक्षी स्वरूप ने बताया कि हनुमानपुरी और रामलीला टिल्ला क्षेत्र में जलभराव की समस्या मुख्य रूप से नाले में गंदगी और कूड़े के ढेर के कारण हुई थी। इस समस्या के स्थायी समाधान के लिए निर्माण, जलकल और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से समन्वय कर कार्ययोजना बनाई गई, जिसके तहत करीब 600 मीटर लंबे नाले की सफाई कराई जा रही है। इस कार्य पर पालिका लगभग 6 लाख रुपये खर्च कर रही है।
दिल्ली मेट्रो का किराया आज से बढ़ा, न्यूनतम 1 से अधिकतम 4 रुपये तक की बढ़ोतरी
निरीक्षण के दौरान पालिकाध्यक्ष ने स्पष्ट किया कि यह अभियान केवल अस्थायी राहत देने के लिए नहीं, बल्कि शहर की निकासी व्यवस्था को स्थायी रूप से दुरुस्त करने के लिए शुरू किया गया है। उन्होंने कहा कि सफाई पूरी होने के बाद हनुमानपुरी और आसपास के क्षेत्रों में जलभराव से बड़ी राहत मिलेगी।
मुजफ्फरनगर परिक्रमा-2, गड्ढों और गंदे पानी से परेशान है परिक्रमा मार्ग के व्यापारी व राहगीर
इस मौके पर ईओ डॉ. प्रज्ञा सिंह, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अजय प्रताप शाही, एई नैपाल सिंह, जेई राजीव सोनकर, ठेकेदार डीके जैन और स्थानीय नागरिक मौजूद रहे।
लेखक के बारे में

रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !