अमेरिका के सिएटल में खुला नया भारतीय वाणिज्य दूतावास केंद्र
वॉशिंगटन। अमेरिका के सिएटल में भारत ने नए भारतीय वाणिज्य दूतावास आवेदन केंद्र (आईसीएसी) का ऐलान किया। भारतीय अधिकारियों ने पैसिफिक नॉर्थवेस्ट में रहने वाले भारतीय लोगों के लिए कॉन्सुलर सेवाओं तक पहुंच को बेहतर बनाने के लिए इंडियन कॉन्सुलर एप्लीकेशन सेंटर खोला है। अमेरिकी सांसद की तरफ से जारी एक आधिकारिक रिलीज में कहा गया कि 1015 सेकेंड एवेन्यू, सुइट 804, सिएटल, डब्ल्यूए 98104 में यह सेंटर अब सिएटल में भारतीय वाणिज्य दूतावास के साथ एक ही परिसर में स्थित है। आधिकारियों ने बताया कि इस कदम का मकसद इलाके में भारतीय नागरिकों और दूसरे आवेदकों के लिए सेवाओं तक पहुंच आसान बनाना है। वीजा एप्लीकेशन सेंटर का उद्घाटन सरकारी और गैर-सरकारी गणमान्य व्यक्तियों की मौजूदगी में किया गया। इस इवेंट में सिएटल और आसपास के राज्यों से भारतीय अमेरिकी समुदाय के 300 से ज्यादा सदस्य शामिल हुए।
सिएटल सेंटर कई तरह की सेवाओं के लिए एक ही जगह पर काम करेगा। इनमें भारतीय वीजा, पासपोर्ट, ओवरसीज भारत की नागरिकता (ओसीआई), भारतीय नागरिकता का त्याग, पुलिस क्लीयरेंस सर्टिफिकेट, ग्लोबल एंट्री प्रोग्राम (जीईपी), और मिसलेनियस और अटेस्टेशन सेवा के लिए आवेदन शामिल हैं।सिएटल में इंडियन कॉन्सुलेट ने कहा कि फेडरल रिजर्व बिल्डिंग में कॉन्सुलेट के साथ आईसीएसी के नए को-लोकेटेड ऑफिस से ऑपरेशनल एफिशिएंसी बढ़ने और आवेदकों को आवेदन जमा करने और सवालों के जवाब देने के लिए वन-स्टॉप सुविधा मिलने की उम्मीद है। वीएफएस ग्लोबल अमेरिका में भारत के लिए वाणिज्य सेवा देता है। वीएफएस ने कहा कि नया सेंटर आवेदन प्रक्रिया को आसान बनाने और सेवा की डिलीवरी को बेहतर बनाने की एक बड़ी कोशिश का हिस्सा है। बढ़े हुए नेटवर्क के तहत आवेदक पर फोकस करने वाले कई बदलाव किए गए हैं। सेंटर अब शनिवार को खुले रहेंगे। रिटर्न कूरियर सर्विस स्टैंडर्ड सेवा फीस में शामिल है। फोटो, फोटोकॉपी और फॉर्म भरने जैसी सर्विस सेंटर के अंदर बिना किसी एक्स्ट्रा चार्ज के उपलब्ध हैं।
कंपनी ने कहा कि सिएटल की सुविधाएं नए जमाने के इंफ्रास्ट्रक्चर से लैस हैं, जिसे कस्टमर की सुविधा पर फोकस करते हुए एक सुरक्षित, कुशल आवेदन का अनुभव देने के लिए तैयार किया गया है।लॉन्च के मौके पर वीएफएस ग्लोबल में उत्तरी अमेरिका और कैरिबियन के प्रमुख अमित कुमार शर्मा ने कहा, "सिएटल और बड़ा पैसिफिक नॉर्थवेस्ट इलाका एक जीवंत और बढ़ते हुए भारतीय समुदाय का घर है। इस आईसीएसी का लॉन्च भारत सरकार के वाणिज्य सेवा को ज्यादा आसान और नागरिक केंद्रित बनाने के विजन को दिखाता है।"पूरे अमेरिका में फिलहाल 17 भारतीय वाणिज्य आवेदन सेंटर ऑपरेशनल हैं। नवंबर 2025 तक पूरे देश में 363,000 से ज्यादा वीजा एप्लीकेशन प्रक्रिया पूरी की जा चुकी थी और अगस्त 2025 से लगभग 10,000 अलग-अलग वाणिज्य आवेदन की प्रक्रिया पूरी की जा चुकी थी।
आपको यह खबर कैसी लगी? अपनी राय नीचे कमेंट बॉक्स में ज़रूर दे। आपकी राय रॉयल बुलेटिन को और बेहतर बनाने में बहुत उपयोगी होगी।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर हमें फॉलो करें और हमसे जुड़े रहें।
(Follow us on social media platforms and stay connected with us.)
Youtube – https://www.youtube.com/@RoyalBulletinIndia
Facebook – https://www.facebook.com/royalbulletin
Instagram: https://www.instagram.com/royal.bulletin/
Twitter – https://twitter.com/royalbulletin
Whatsapp – https://chat.whatsapp.com/Haf4S3A5ZRlI6oGbKljJru
संबंधित खबरें
लेखक के बारे में
मूल रूप से गोरखपुर की रहने वाली अर्चना सिंह वर्तमान में 'रॉयल बुलेटिन' में ऑनलाइन न्यूज एडिटर के रूप में कार्य कर रही हैं। उन्हें पत्रकारिता के क्षेत्र में 10 वर्षों से अधिक का गहरा अनुभव है। नोएडा के प्रतिष्ठित 'जागरण इंस्टीट्यूट' से इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिंट मीडिया में मास्टर्स की डिग्री प्राप्त अर्चना सिंह ने अपने करियर की शुरुआत 2013 में पुलिस पत्रिका 'पीसमेकर' से की थी। इसके उपरांत उन्होंने 'लाइव इंडिया टीवी' और 'देशबंधु' जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में अपनी सेवाएं दीं।
वर्ष 2017 से 'रॉयल बुलेटिन' परिवार का अभिन्न अंग रहते हुए, वे राजनीति, अपराध और उत्तर प्रदेश के सामाजिक-सांस्कृतिक मुद्दों पर प्रखरता से लिख रही हैं। गोरखपुर की मिट्टी से जुड़े होने के कारण पूर्वांचल और पूरे उत्तर प्रदेश की राजनीति पर उनकी विशेष पकड़ है।

टिप्पणियां