नोएडा पुलिस का बड़ा एक्शन, लग्जरी कारों से टायर-बैट्री चुराने वाला गिरोह दबोचा, हिस्ट्रीशीटर समेत 3 गिरफ्तार
नोएडा। औद्योगिक क्षेत्रों और पॉश सेक्टरों में खड़ी लग्जरी गाड़ियों को निशाना बनाने वाले शातिर अंतर्जनपदीय गिरोह का थाना सेक्टर-39 पुलिस ने पर्दाफाश किया है। पुलिस ने एक हिस्ट्रीशीटर अपराधी समेत तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है, जो लग्जरी वाहनों से पलक झपकते ही टायर और बैट्री चोरी कर लेते थे। पकड़े गए इन शातिरों के खिलाफ नोएडा के विभिन्न थानों में 31 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं।
पूछताछ में अभियुक्तों ने कबूला कि वे सेक्टरों और बाजारों में खड़ी कीमती गाड़ियों को अपना निशाना बनाते थे। चोरी किए गए टायरों और बैट्री को ये बदमाश दिल्ली के कबाड़ी और मैकेनिकों को औने-पौने दामों में बेच देते थे। पुलिस अब इनके आपराधिक इतिहास और दिल्ली स्थित खरीददारों के नेटवर्क को खंगाल रही है।
आपको यह खबर कैसी लगी? अपनी राय नीचे कमेंट बॉक्स में ज़रूर दे। आपकी राय रॉयल बुलेटिन को और बेहतर बनाने में बहुत उपयोगी होगी।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर हमें फॉलो करें और हमसे जुड़े रहें।
(Follow us on social media platforms and stay connected with us.)
Youtube – https://www.youtube.com/@RoyalBulletinIndia
Facebook – https://www.facebook.com/royalbulletin
Instagram: https://www.instagram.com/royal.bulletin/
Twitter – https://twitter.com/royalbulletin
Whatsapp – https://chat.whatsapp.com/Haf4S3A5ZRlI6oGbKljJru
संबंधित खबरें
लेखक के बारे में
गौतमबुद्ध नगर के वरिष्ठ पत्रकार रणजीत पांडेय पिछले डेढ़ दशक (15 वर्ष) से रॉयल बुलेटिन परिवार के एक अटूट और विश्वसनीय स्तंभ हैं। राजनीति विज्ञान में परास्नातक (MA Pol Sc) और मास कम्युनिकेशन में डिप्लोमा की विशेषज्ञता रखने वाले श्री पांडेय ने अपने लंबे सफर में क्षेत्र की हर जटिल राजनीतिक, प्रशासनिक और सामाजिक हलचल को बेहद करीब से परखा है।
'चैनल वन' और 'पंजाब केसरी' जैसे संस्थानों में कार्य का अनुभव रखने वाले रणजीत पांडेय वर्तमान में 'रॉयल बुलेटिन' में जिला प्रभारी (गौतमबुद्ध नगर) की महत्वपूर्ण ज़िम्मेदारी निभा रहे हैं। अपनी सुलझी हुई लेखनी और गहन विश्लेषण के लिए पहचाने जाने वाले रणजीत पांडेय से जिले की खबरों, जन-समस्याओं और संवाद हेतु आप मोबाइल नंबर 8800472411 पर संपर्क कर सकते हैं।

टिप्पणियां