मेरठ के सत्यकाम इंटरनेशनल स्कूल ट्रस्ट विवाद पर मैनेजमेंट ने तोड़ी चुप्पी; जाली दस्तावेजों और अवैध कब्जे के प्रयासों का लगाया आरोप
मेरठ। लोहिया नगर स्थित प्रतिष्ठित सत्यकाम इंटरनेशनल स्कूल के संचालन और ट्रस्ट को लेकर चल रहा विवाद अब खुलकर सामने आ गया है। एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में स्कूल की ट्रस्टी एवं मैनेजर मानवी शर्मा ने विद्यालय प्रबंधन का पक्ष रखते हुए स्पष्ट किया कि कुछ बाहरी व्यक्तियों द्वारा जाली और अप्रमाणिक दस्तावेजों के आधार पर स्कूल के प्रबंधन को अस्थिर करने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने साफ कहा कि मामला न्यायालय में विचाराधीन है और उन्हें न्यायपालिका पर पूर्ण आस्था है।
विदेशी नागरिकता और क्षेत्राधिकार पर सवाल
प्रबंधन ने आरोप लगाया कि विपक्षी पक्ष के कुछ सदस्य ओसीआई (OCI) कार्ड धारक विदेशी नागरिक हैं, जिन्होंने कृत्रिम क्षेत्राधिकार उत्पन्न करने के लिए मेरठ की संपत्तियों का मामला आगरा की अदालत में पेश किया है। मानवी शर्मा ने यह भी बताया कि 5 अगस्त और 9 अक्टूबर 2025 को स्कूल परिसर में अवैध प्रवेश और तोड़फोड़ की घटनाएं हुईं, जिसकी सीसीटीवी रिकॉर्डिंग पुलिस को दी गई है और थाना लोहिया नगर में प्राथमिकी (FIR) भी दर्ज कराई गई है।
अभिभावकों को दिया सुरक्षा का भरोसा
प्रेस प्रवक्ता अजीत कुमार ने जानकारी दी कि विवाद के बावजूद छात्रों की शिक्षा और सुरक्षा से कोई समझौता नहीं किया जाएगा। विद्यालय पूरी तरह नियमित रूप से संचालित हो रहा है। उन्होंने कहा कि बैंक खातों को फ्रीज कराने और वैधानिक भुगतानों को रोकने के तमाम प्रयासों के बावजूद प्रबंधन छात्रों के भविष्य और स्टाफ के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है। कॉन्फ्रेंस में संजय गोयल, डॉ. सुमित उपाध्याय, डॉ. शिवकांत अग्रवाल और राहुल केसरवानी सहित भारी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
आपको यह खबर कैसी लगी? अपनी राय नीचे कमेंट बॉक्स में ज़रूर दे। आपकी राय रॉयल बुलेटिन को और बेहतर बनाने में बहुत उपयोगी होगी।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर हमें फॉलो करें और हमसे जुड़े रहें।
(Follow us on social media platforms and stay connected with us.)
Youtube – https://www.youtube.com/@RoyalBulletinIndia
Facebook – https://www.facebook.com/royalbulletin
Instagram: https://www.instagram.com/royal.bulletin/
Twitter – https://twitter.com/royalbulletin
Whatsapp – https://chat.whatsapp.com/Haf4S3A5ZRlI6oGbKljJru

टिप्पणियां