GST सुधार पर राकेश टिकैत का बड़ा बयान: किसानों के उपकरण पर टैक्स क्यों?

मुज़फ्फरनगर। उत्तर प्रदेश के मुज़फ्फरनगर से किसानों की आवाज़ एक बार फिर तेज़ हुई है। भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने जीएसटी सुधारों पर केंद्र सरकार को घेरते हुए बड़ा बयान दिया है।
उन्होंने कहा कि ""आज भी किसानों द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले उपकरणों पर 5% जीएसटी लागू है। हमारी मांग थी कि कृषि से जुड़े उपकरणों और सामान को 0% जीएसटी के दायरे में लाया जाए, ताकि किसानों को राहत मिल सके।"" टिकैत ने सवाल उठाते हुए कहा कि सरकार एक तरफ किसानों को सब्सिडी देने की बात करती है और दूसरी तरफ किसान उपकरणों पर टैक्स वसूलती है।
किसान नेता का तर्क है कि खेती-किसानी से जुड़ी चीज़ें—जैसे उपकरण और खाद्य सामग्री—को व्यवसायिक वस्तु नहीं माना जाना चाहिए। यह आवश्यक वस्तुएं हैं, और इन पर किसी तरह का टैक्स नहीं लगना चाहिए। उनका कहना है कि अगर सरकार वास्तव में किसानों की आय दोगुनी करने का सपना देखती है, तो सबसे पहले खेती से जुड़े सामान को जीएसटी से पूरी तरह मुक्त करना चाहिए।
किसानों की इस मांग को लेकर अब राजनीतिक चर्चाएँ भी तेज़ हो गई हैं। देखना होगा कि आने वाले दिनों में केंद्र सरकार किसानों की 0% जीएसटी की मांग पर कोई ठोस कदम उठाती है या नहीं।