शीतकालीन सत्र से पहले कांग्रेस की अहम बैठक से शशि थरूर रहे नदारद, कांग्रेस ने दी 'फ्लाइट' में होने की सफाई
नई दिल्ली। संसद के शीतकालीन सत्र से पहले सोमवार को बुलाई गई कांग्रेस की अहम रणनीतिक बैठक में पार्टी के वरिष्ठ नेता और सांसद शशि थरूर के शामिल न होने को लेकर सियासी गलियारों में चर्चा तेज हो गई है। यह बैठक संसद में पार्टी की रणनीति पर विचार करने के लिए आयोजित की गई थी, जिसमें पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और महासचिव जयराम रमेश समेत कई बड़े नेता शामिल हुए थे।
बैठक से नदारद रहे थरूर
-
बैठक: यह बैठक संसद सत्र के दौरान सरकार को घेरने की रणनीति बनाने और महत्वपूर्ण बिलों पर पार्टी का रुख तय करने के लिए बुलाई गई थी।
-
अनुपस्थिति: हालांकि, हमेशा सुर्खियों में रहने वाले शशि थरूर इस महत्वपूर्ण बैठक में अनुपस्थित रहे, जिससे उनकी अनुपस्थिति को लेकर सवाल खड़े हो गए।
थरूर और कांग्रेस की सफाई
थरूर की अनुपस्थिति का कारण पूछे जाने पर दोनों पक्षों की ओर से सफाई दी गई:
-
थरूर का स्पष्टीकरण: सांसद शशि थरूर ने खुद स्पष्ट किया कि उन्होंने यह मीटिंग जानबूझकर नहीं छोड़ी। उन्होंने बताया कि बैठक के समय वह फ्लाइट में थे, जिस कारण वह शामिल नहीं हो सके।
-
कांग्रेस नेताओं का रुख: वहीं, कांग्रेस के कुछ अन्य नेताओं ने थरूर के न आने को व्यक्तिगत कारण बताया, जिससे यह संकेत मिलता है कि पार्टी इस मामले को अधिक तूल नहीं देना चाहती।
थरूर की अक्सर पार्टी लाइन से अलग राय या गतिविधि के कारण, उनकी इस अनुपस्थिति को भी राजनीतिक नजरिए से देखा जा रहा है।
संबंधित खबरें
लेखक के बारे में
रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !
