मुजफ्फरनगर में चकरोड पर माफियागिरी, जुल्फिकार गैंग का तांडव, जेसीबी पर हमला और सभासद प्रतिनिधि को धमकी
मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) न्यूज़। जनपद के थाना कोतवाली नगर क्षेत्र में सरकारी संपत्ति पर अवैध कब्जे और कानून-व्यवस्था को ठेंगा दिखाने का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। सरवट बाहर हदूद स्थित खसरा संख्या 28 (सरकारी चकरोड) पर भू-माफियाओं ने न केवल पक्का निर्माण कर रास्ता बंद कर दिया, बल्कि सरकारी कार्रवाई रोकने पहुंची जेसीबी मशीन पर हमला कर दिया। इस दौरान दबंगों ने सभासद प्रतिनिधि के साथ जातिसूचक अभद्रता करते हुए उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
जेसीबी पर लाठी-डंडों से प्रहार, क्षेत्र में दहशत 4 जनवरी को जब प्रशासन ने चकरोड की सफाई और अवैध निर्माण हटाने के लिए जेसीबी मशीन मौके पर भेजी, तो आरोपियों ने तांडव शुरू कर दिया। आरोपी लाठी-डंडों से लैस होकर अपनी फैक्ट्री से बाहर आए और जेसीबी मशीन पर हमला कर सरकारी कार्य में बाधा डाली। जब सभासद प्रतिनिधि प्रमोद कुमार ने इसका विरोध किया, तो दबंगों ने उन्हें जातिसूचक गालियां दीं और धमकी दी कि यदि पुलिस में शिकायत की तो उनके पूरे परिवार को खत्म कर दिया जाएगा। आरोपियों के खौफ के कारण स्थानीय लोग थाने जाने तक की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे हैं।
प्रशासन की चुप्पी पर उठे सवाल सभासद प्रतिनिधि ने आरोपियों के खिलाफ तत्काल एफआईआर दर्ज करने, अवैध निर्माण ध्वस्त करने और सरकारी जमीन को माफिया मुक्त कराने की पुरजोर मांग की है। अब बड़ा सवाल यह है कि क्या प्रशासन इन बेखौफ भू-माफियाओं पर बाबा का बुलडोजर चलाएगा या फिर सरकारी जमीन पर यह माफियागिरी यूं ही जारी रहेगी?
