नोएडा प्राधिकरण की जमीन पर अवैध रूप से निर्माण करने वाले 13 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
नोएडा। उत्तर प्रदेश के नोयडा में थाना फेस- 3 में नोएडा विकास प्राधिकरण के अधिकारियों ने विभिन्न मामलों में 13 लोगों को नामित करते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है। उनका आरोप है कि ये लोग नोएडा प्राधिकरण द्वारा अधिसूचित और अधिग्रहित जमीन पर अवैध रूप से निर्माण कर रहे हैं।
पुलिस आयुक्त श्रीमती लक्ष्मी सिंह के मीडिया प्रभारी ने बताया कि नोएडा विकास प्राधिकरण के अवर अभियंता एस बी मौर्य ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि अमित यादव, रवि यादव आदि तीन लोग ग्राम गढ़ी चौखंडी के खसरा संख्या 55, 56 की भूमि पर अवैध और अनाधिकृत रूप से निर्माण कर रहे हैं। उनके अनुसार खसरा संख्या 55 व 56 नोएडा की अर्जित एवं कब्जा प्राप्त भूमि है। यहां पर अतिक्रमण कर्ताओ द्वारा देर सवेर चारदीवारी एवं टीन सैड डालकर अवैध निर्माण किया जा रहा है। उनके अनुसार भूलेख विभाग द्वारा कई बार कार्य को रोका गया लेकिन ये लोग प्राधिकरण की बात को नहीं मान रहे हैं।
मीडिया प्रभारी ने बताया कि एक अन्य मामले में अवर अभियंता एस वी मौर्य ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि विजय कुमार सिंघल पुत्र राजाराम सिंघल ग्राम गढ़ी चौखंडी के खसरा संख्या 10 की भूमि पर अवैध और अनाधिकृत रूप से निर्माण कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि यह जमीन नोएडा प्राधिकरण की अर्जित एवं कब्जा प्रति भूमि है। विजय सिंघल को कई बार काम रोकने के लिए कहा गया, लेकिन वह प्राधिकरण की बात को नहीं मान रहे हैं। उन्होंने बताया कि नोएडा विकास प्राधिकरण के अवर अभियंता राजेश कुमार सिंह ने एक अन्य मामले में बीती रात को अशोक कुमार पुत्र जयप्रकाश को नामित करते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है।
ने बताया की घटनाओं की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
