मुज़फ्फरनगर: नहर पुल पर आत्महत्या की घटनाओं की रोकथाम को समाजसेवी ने की पहल, लोहे की रेलिंग से सुरक्षित होगा भोपा पुल
मुज़फ्फरनगर/भोपा (Muzaffarnagar/Bhopa)। (रॉयल बुलेटिन ब्यूरो)। जनपद मुज़फ्फरनगर के भोपा स्थित गंग नहर पुल पर होने वाली आत्महत्या की घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए एक शानदार पहल शुरू हुई है। क्षेत्र के प्रसिद्ध समाजसेवी अरविंद अहलूवालिया ने प्रशासन के सहयोग से नहर पुल के चारों ओर ऊंची लोहे की रेलिंग लगवाने का कार्य शुरू कराया है, ताकि भविष्य में कोई भी व्यक्ति पुल से कूदकर जान न दे सके।
प्रशासनिक सहयोग से बदला जाएगा नजारा अरविंद अहलूवालिया ने बताया कि वह पिछले काफी समय से गांव को सुंदर और स्वच्छ बनाने के प्रयासों में लगे हुए हैं। इस नई मुहिम के लिए उन्हें उप जिलाधिकारी जानसठ राजकुमार भारती का विशेष सहयोग मिला है। लोक निर्माण विभाग (PWD) के एक्सईएन अनिल राणा से अनुमति लेकर रेलिंग लगाने का कार्य युद्धस्तर पर शुरू कर दिया गया है।
सौंदर्यकरण से मिलेगी नई पहचान आत्महत्या रोकने के प्रयासों के साथ-साथ समाजसेवी द्वारा नहर पुल चौराहे पर बड़े स्तर पर सौंदर्यकरण का कार्य भी कराया जाएगा। रेलिंग लगने और पुल के आसपास सौंदर्यीकरण होने से गांव की एक नई और सकारात्मक पहचान बनेगी। ग्रामीणों ने अरविंद अहलूवालिया की इस निस्वार्थ सेवा और शानदार पहल का पुरजोर स्वागत किया है।
संबंधित खबरें
लेखक के बारे में
रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !
