लाल किला ब्लास्ट मामले की जांच के लिए बनाई गई जांच टीम, 500 से ज्यादा अधिकारी शामिल
नई दिल्ली। देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में लाल किला के पास हुए बम धमाके की जांच के लिए 500 से ज्यादा अधिकारियों और जवानों की टीम गठित की गई है। इस टीम में मुख्य रूप से दिल्ली पुलिस, आईबी, एनएसजी, एनआईए सहित अन्य जांच एजेंसियों के अधिकारी शामिल हैं। यह जांच टीम इस हमले से जुड़े विभिन्न पहलुओं की जांच कर रही है।
इस ब्लास्ट की जांच की जा रही है। लाल किले के पास हुए इस ब्लास्ट के बाद पुलिस की तरफ से विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म और मोबाइल कम्युनिकेशन के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है ताकि किसी निष्कर्ष पर पहुंचा जा सके। उधर, इस ब्लास्ट के बाद विभिन्न राज्यों की पुलिस अब अलर्ट मोड पर आ चुकी है। जांच प्रक्रिया तेज कर दी गई है। खासकर सीमावर्ती इलाकों में आवागमन करने वाले वाहनों की भी सघन जांच की जा रही है, ताकि किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि पर नजर रखी जा सके।
