एसी और एलईडी मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ावा: सरकार ने बढ़ाई पीएलआई योजना की अवधि, अब 14 अक्तूबर तक करें आवेदन

PLI Scheme: भारत सरकार ने एयर कंडीशनर (AC) और एलईडी लाइट (LED Light) सेक्टर के लिए प्रोडक्शन लिंक्ड इंसेंटिव (PLI) योजना की अवधि बढ़ा दी है। अब इस योजना के तहत आवेदन करने की अंतिम तिथि 14 अक्तूबर 2025 तय की गई है। यह विंडो 15 सितंबर से 14 अक्तूबर तक खुली रहेगी। वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय के अनुसार, निवेशकों और उद्योगों की बढ़ती रुचि को देखते हुए यह फैसला लिया गया है।
सात वर्षों तक चलेगी योजना
दो वर्षों तक मिलेगा प्रत्यक्ष लाभ
सरकार द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि इस योजना के तहत आवेदन करने वाले उद्योगों को अधिकतम दो वर्षों तक लाभ मिल सकेगा। आवेदन विंडो बंद होने के बाद कोई नया आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा। अब तक 83 कंपनियों को चुना जा चुका है, जिनका कुल निवेश लगभग 10,406 करोड़ रुपये है। इस निवेश से भारत में एयर कंडीशनर और एलईडी लाइट के कई महत्वपूर्ण कंपोनेंट्स का निर्माण होगा।
घरेलू मैन्युफैक्चरिंग को मिलेगी मजबूती
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने इस योजना को 7 अप्रैल, 2021 को मंजूरी दी थी। पीएलआई स्कीम का मुख्य उद्देश्य भारत को मैन्युफैक्चरिंग हब बनाना और आयात पर निर्भरता को कम करना है। इस योजना के तहत उन कंपनियों को वित्तीय प्रोत्साहन (Financial Incentive) दिया जाता है जो भारत में निवेश करती हैं और तय किए गए उत्पादन एवं राजस्व लक्ष्यों को पूरा करती हैं।