नए साल से पहले गाजियाबाद पुलिस ने 246 मोबाइल लौटाकर लोगों के चेहरे पर लौटाई मुस्कान
गाजियाबाद। नए साल के मौके पर गाजियाबाद पुलिस ने सराहनीय पहल करते हुए 246 लोगों को उनका खोया और चोरी हुआ मोबाइल फोन वापस लौटाया। पुलिस कमिश्नरेट गाजियाबाद की ट्रांस हिंडन जोन टीम ने आधुनिक तकनीक और सीईआईआर पोर्टल की मदद से करीब 65 लाख रुपये कीमत के मोबाइल फोन रिकवर कर उनके असली स्वामियों को सौंपे। इस कदम से सैकड़ों परिवारों के चेहरे पर खुशी लौट आई।
बरामद मोबाइलों में 243 गुमशुदा और 3 चोरी के फोन शामिल हैं, जिनकी अनुमानित कुल कीमत करीब 65 लाख रुपये बताई गई है। रिकवरी के बाद मोबाइल उनके वास्तविक स्वामियों को विधिवत सौंपे गए।
थाना स्तर पर मोबाइल बरामदगी का विवरण इस प्रकार रहा: इंदिरापुरम 61, कौशांबी 69, खोड़ा 31, साहिबाबाद 25, लिंक रोड 23, शालीमार गार्डन 26 और टीला मोड़ 11।
इस अभियान में बेहतर प्रदर्शन करने वाली थाना शालीमार गार्डन (65%) और थाना टीला मोड़ (59%) की टीम को पुलिस कमिश्नरेट द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
नए साल से पहले इस पहल ने गाजियाबाद पुलिस की तकनीकी दक्षता के साथ-साथ आम जनता का भरोसा भी और मजबूत किया है।
