गाजियाबाद के मसूरी में दलित महिला और बेटे पर दबंगों का हमला, चाकू से किए वार

गाजियाबाद। गाजियाबाद के मसूरी थाना क्षेत्र से एक बेहद गंभीर और मानवता को झकझोर देने वाली घटना सामने आई है। 13 सितंबर की रात, मसौता गांव में एक दलित महिला और उसके बेटे पर गांव के दबंगों ने जानलेवा हमला किया। पीड़िता गंभीर रूप से घायल है और अस्पताल में भर्ती है।
आरोप है कि मोनू, उसका भाई सुधीर, बब्लू और अन्य साथियों ने माँ-बेटे को कमरे में बंद कर दिया। उन्होंने सुवीता देवी के कपड़े फाड़े, गाली-गलौज की और चाकू से कई बार वार किया।
बीच-बचाव करने आईं संगीता और अंजिल पर भी हमला किया गया। दबंग तमंचा और धारदार हथियार लहराते हुए खुलेआम जान से मारने की धमकी देते रहे।
सूचना मिलने पर मसूरी पुलिस मौके पर पहुँची और पीड़ितों को थाने ले गई। मेडिकल परीक्षण के बाद मामले में FIR दर्ज कर ली गई है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर दी गई है और जांच जारी है।