गाजियाबाद में यति नरसिंहानंद गिरी का विवादित बयान,सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर दी उग्र चेतावनी

गाजियाबाद। डासना स्थित शिवशक्ति धाम के प्रमुख महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी महाराज एक बार फिर अपने बयान को लेकर विवादों में हैं। उन्होंने हाल ही में एक वीडियो जारी कर कथित रूप से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के "अहंकार की तुष्टि" के लिए अपने समर्थकों को बलिदान देने की बात कही है।
वीडियो में यति नरसिंहानंद गिरी ने कहा कि वह अब केवल उन्हीं "साथियों" को अपने साथ आने का आदेश देंगे, जो मौत के लिए पूरी तरह तैयार हैं। वीडियो में उन्होंने दावा किया कि "पहली गोली शिवशक्ति धाम डासना के गेट पर चलेगी, उसके बाद लड़ाई आगे बढ़ेगी।"
यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है और प्रशासनिक स्तर पर इसकी गंभीरता से जांच की जा रही है। हालांकि, अभी तक इस बयान को लेकर कोई आधिकारिक पुलिस एफआईआर दर्ज होने की पुष्टि नहीं हुई है।
सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर हैं और डासना मंदिर परिसर के आसपास की निगरानी बढ़ा दी गई है। अधिकारियों का कहना है कि किसी भी प्रकार की कानून-व्यवस्था की स्थिति उत्पन्न होने नहीं दी जाएगी।