नोएडा। ग्रेटर नोएडा के थाना बिसरख क्षेत्र में स्थित एस सोसायटी में रहने वाले 12 वर्षीय बच्चे और उसकी मां संदिग्ध परिस्थितियों में आज 13वीं मंजिल से नीचे गिर गए। इस घटना में दोनों की मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
थाना बिसरख के प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि ऐस सिटी सोसायटी के एक टावर के 13वें फ्लोर पर रहने वाले दर्पण चावला के 12 वर्षीय बेटे दक्ष चावला मानसिक रूप से अस्वस्थ थे। आज सुबह वह अपने फ्लैट की बालकनी से नीचे कूदने की कोशिश कर रहा था। उसकी मां साक्षी चावला (38 वर्ष) उसे बचाने के लिए पीछे दौड़ी, लेकिन इसी बीच दक्ष नीचे छलांग लगा गया और उसकी मां भी 13वीं मंजिल से नीचे गिर गई। इस हादसे में दोनों की मृत्यु हो गई।
थाना प्रभारी ने बताया कि घटना के वक्त दर्पण चावला घर के दूसरे कमरे में मौजूद थे। पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर मामले की जांच कर रही है। इस घटना से सोसायटी में शोक का माहौल है और मौके पर भारी संख्या में लोग जमा हुए। कुछ लोग यह भी कह रहे हैं कि सोसायटी के फ्लैट की बालकनी की ग्रिल की ऊंचाई कम थी, जिसकी वजह से यह हादसा हुआ। घटना के बाद सोसायटी में कई तरह की चर्चाएं हो रही हैं।