नोएडा। नोएडा के थाना सेक्टर-113 क्षेत्र के सोरखा गांव में अवैध अतिक्रमण हटाने गई नोएडा प्राधिकरण की टीम और किसानों के बीच शुक्रवार को संघर्ष हो गया। किसानों का आरोप है कि नोएडा प्राधिकरण में तैनात पुलिस वालों ने उन्हें जमकर पीटा। इस घटना को लेकर किसान आक्रोशित हो गए। किसानों के समर्थन में कई किसान संगठनों ने इस घटना की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए थाने का घेराव तक कर दिया।
नोएडा प्राधिकरण की टीम शुक्रवार को सोरखा गांव में अधिसूचित भूमि से अवैध अतिक्रमण हटाने पहुंची थी। किसानों विरोध करते हुए धरना- प्रदर्शन शुरू कर दिया। जिस पर प्राधिकरण के पुलिस बल ने किसानों को बल प्रयोग कर खदेड़ दिया। इस दौरान पुलिसकर्मी किसानों को लाठी से पिटते हुए कैमरों में कैद हो गए। जिसका एक वीडियो वायरल हो गया । इस घटना से नाराज भारतीय किसान परिषद, भारतीय किसान यूनियन, भारतीय किसान यूनियन मंच सहित अन्य संगठन एकत्रित होकर सेक्टर-113 थाने पहुंचे। किसान थाने के गेट पर बैठ गए और धरना शुरू कर दिया। लाठी चलाने वाले दो सिपाहियों पर कार्रवाई की मांग की।
इस दौरान भारतीय किसान परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखबीर खलीफा के नेतृत्व में किसानों ने थाना सेक्टर- 113 पर घेराव कर प्रदर्शन किया। मौके पर पहुंचे पुलिस उपायुक्त यमुना प्रसाद ने किसानों को समझा-बूझाकर धरना शांत करवाया। बाद में किसानों का एक 10 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने नोएडा प्राधिकरण के अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी संजय खत्री से मुलाकात की। नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों के आश्वासन के बाद किसान शांत हुए।
नोएडा प्राधिकरण से मिली जानकारी के अनुसार थाना सेक्टर-113 क्षेत्र सोरखा गांव में खसरा संख्या 819,834 और 835 की भूमि पर अवैध निर्माण हुआ है। इसको हटाने के लिए नोएडा विकास प्राधिकरण की टीम शुक्रवार को वहां पर पहुंची। पुलिस की मौजूदगी में प्राधिकरण की टीम अतिक्रमण हटा रही थी। इसी दौरान कुछ लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया। पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर उन्हें वहां से हटा दिया। इस बात से आक्रोशित किसान थाने पर आए। वहां पर पहुंचे पुलिस के अधिकारियों ने उन्हें समझाकर मामले को शांत करवाया।
वहीं किसान नेता सुखबीर खलीफा का कहना है कि नोएडा प्राधिकरण में तैनात पुलिसकर्मियों ने किसानों के साथ मारपीट की और दुर्व्यवहार किया। उनका कहना है कि जिस खसरा संख्या के मालिक किसान चेतन, सोनू, पप्पू आदि ने मुआवजा नहीं उठाया है उसे भी प्राधिकरण के लोग तोड़ रहे हैं। उन्होंने प्राधिकरण में तैनात पुलिस कर्मियों के खिलाफ पुलिस से शिकायत की है। उन्होंने मांग की है कि इस तरह के लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया जाए।
सुखवीर खलीफा की मांग पर आज शाम को उनकी मुलाकात नोएडा प्राधिकरण के अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी संजय खत्री से हुई। उन्होंने प्राधिकरण के अधिकारियों के सामने किसानो की समस्याओं को रखा। अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि किसानों का उत्पीड़न नहीं होगा, तथा किसानों की जायज मांग मानी जाएगी। इसके बाद किसान नेता शांत हुए।