नोएडा में मोबाइल पर बात करना पड़ा भारी, बाइक सवार लुटेरों ने दो लोगों को बनाया शिकार
.jpg)
नोएडा। औद्योगिक शहर नोएडा में सड़क पर मोबाइल फोन पर बात करना अब खतरे से खाली नहीं रहा। बाइक सवार लुटेरे तेज रफ्तार में आते हैं और राह चलते लोगों के हाथ से मोबाइल फोन छीनकर फरार हो जाते हैं। बीते दिनों ऐसे ही दो अलग-अलग मामलों में दो लोगों के कीमती मोबाइल फोन छीन लिए गए। दोनों मामलों में एफआईआर दर्ज कर ली गई है और पुलिस लुटेरों की तलाश कर रही है।
पहली वारदात: फेस-2 थाना क्षेत्र
पीड़ित ने बताया कि वह कंपनी के बाहर किसी से मोबाइल फोन पर बात कर रहे थे, तभी अचानक तेज रफ्तार मोटरसाइकिल पर सवार दो अज्ञात बदमाशों ने उनके हाथ से मोबाइल फोन छीन लिया और फरार हो गए।
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है।
दूसरी वारदात: थाना सेक्टर-20 क्षेत्र
दूसरी घटना सेक्टर-18 के पास हुई। थाना सेक्टर-20 के प्रभारी निरीक्षक डीपी शुक्ला के अनुसार, पीड़ित राहुल कुशवाहा, निवासी जनपद आगरा, नोएडा में कार्यरत हैं और रोजाना ऑफिस से न्यू अशोक नगर स्थित अपने घर लौटते हैं।
9 सितंबर को जब वह सेक्टर-18 के पास पहुंचे तो किसी का फोन आया। वह सड़क किनारे रुककर बात करने लगे। तभी बाइक पर सवार दो अज्ञात युवकों ने अचानक उनका मोबाइल फोन छीन लिया और फरार हो गए।पुलिस ने इस मामले में भी एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस की अपील: सावधानी बरतें
पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि सार्वजनिक स्थानों पर मोबाइल फोन पर बात करते समय सतर्क रहें और भीड़-भाड़ वाले इलाकों में फोन का उपयोग सावधानीपूर्वक करें, ताकि ऐसी घटनाओं से बचा जा सके।