नोएडा में तेज रफ्तार अज्ञात वाहन चालकों ने मारी टक्कर, 3 की मौत, 6 घायल, एक की दोनों पैर की हड्डी टूटी

नोएडा। जनपद गौतमबुद्ध नगर के नोएडा एवं ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में हुए विभिन्न सड़क हादसों में तीन लोगों की मौत हो गई है, जबकि छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पीड़ित परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी वाहन चालकों की तलाश शुरू कर दी है।
थाना सेक्टर-142 क्षेत्र में हुए एक अन्य सड़क हादसे में बाइक सवार विजय बहादुर सिंह (40) की मौत हो गई, जबकि उनके साथी गौरव गंभीर रूप से घायल हो गए।
इसके अलावा, थाना सेक्टर-79 की लोटस ग्रीन अरेना सोसायटी में नौकरी करने वाले टीटू कुमार अपनी मोटरसाइकिल से चचेरे भाई वीरेंद्र के साथ जा रहा था, जब सेक्टर-76 मेट्रो स्टेशन के पास एक अज्ञात वाहन चालक ने टक्कर मार दी। दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनमें से टीटू को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
थाना ईकोटेक-प्रथम में मनवीर सिंह ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उनके भतीजे बसंत को सुरेश और सचिन नामक दो व्यक्तियों ने जानबूझकर अपनी मोटरसाइकिल से टक्कर मारी। इस घटना में बसंत की दोनों टांगों की हड्डी टूट गई है, साथ ही सिर, आंख और कंधे में गंभीर चोटें आई हैं।
थाना नॉलेज पार्क में उमेश ने शिकायत दर्ज कराई कि उसका भाई धर्मेश कॉलेज के पास पैदल गुजर रहा था, तभी एक स्कूटी सवार ने तेज़ी और लापरवाही से उसे टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। इसके अलावा सूरज गिरी ने भी शिकायत की कि एक कार चालक ने उनकी बाइक को टक्कर मारी, जिससे चोटें आई हैं।
पुलिस ने सभी मामलों की एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपी वाहन चालकों की तलाश में जुटी है।