गाजियाबाद में ज्वेलर्स की दुकान पर टप्पेबाजी, असली चेन की जगह नकली चेन बदल ले गया युवक

गाजियाबाद। जिले के मोदीनगर थाना क्षेत्र में टप्पेबाज अब ज्वेलर्स की दुकानों को भी निशाना बनाने लगे हैं। ताजा मामला नंदनगरी इलाके का है, जहां सोमवार को एक युवक ग्राहक बनकर एक सोने की चैन देखने आया और पलक झपकते ही असली हॉलमार्क चेन की जगह नकली चेन रखकर चंपत हो गया।
सचिन कुमार, जिनकी नंदनगरी में ज्वेलरी की दुकान है, उन्होंने बताया कि एक युवक चैन देखने के बहाने दुकान में आया। चैन को हाथ में लेकर वह कुछ देर तक उसे परखने का अभिनय करता रहा। लेकिन जब चैन को वापस किया गया, तब दुकानदार को शक हुआ।
सचिन ने कहा कि “जब मैंने चेन को ध्यान से देखा तो पाया कि यह हॉलमार्क नहीं थी, जबकि हमारी चेन हॉलमार्क वाली थी। पलक झपकते ही उसने असली चेन बदल दी।”
दुकानदार ने तुरंत इस टप्पेबाजी की सूचना मोदीनगर थाना पुलिस को दी और सीसीटीवी फुटेज भी सौंपा। फुटेज में युवक की हरकतें साफ नजर आ रही हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी की पहचान व गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए हैं।
यह घटना इलाके में चर्चा का विषय बन गई है और व्यापारियों में भय और गुस्सा है। व्यापारी वर्ग ने पुलिस से मांग की है कि आरोपी को जल्द पकड़ा जाए और ऐसे अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई हो।