नोएडा के स्टेलर ग्रीन पार्क में युवती के साथ अश्लील हरकत, आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज

नोएडा। नोएडा के चर्चित स्टेलर ग्रीन पार्क में टहलने गई एक 19 वर्षीय युवती के साथ अश्लील हरकत का मामला सामने आया है। पीड़िता काफी डरी और सहमी हुई है। उसने थाना सेक्टर-39 में मुकुल नाम के एक युवक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
पीड़िता ने बताया कि 9 सितंबर को जब वह स्टेलर ग्रीन पार्क में टहल रही थी, तभी मुकुल पीछे से आया, उसके पीठ पर हाथ मारा और गलत नीयत से उसे पेड़ों के पीछे खींचने की कोशिश की। युवती ने चिल्लाकर मदद मांगी, जिससे पार्क में टहल रहे लोग मौके पर पहुंच गए। भीड़ बढ़ते देख आरोपी ने युवती को धमकी देते हुए वहां से भाग खड़ा हुआ।
घटना के बाद पीड़िता बहुत डर गई और घर से बाहर निकलना बंद कर दिया। उसकी मां ने उसे हिम्मत दी और पुलिस के पास जाकर शिकायत दर्ज करवाई। थाना प्रभारी ने कहा कि आरोपी की जल्द गिरफ्तारी के लिए टीम लगाई गई है और शीघ्र उसे पकड़ लिया जाएगा।