ग्रेटर नोएडा के आमका गांव से लापता तीन किशोर पटना से सकुशल बरामद, परिजनों को मिली राहत
7.png)
नोएडा। ग्रेटर नोएडा के थाना दादरी क्षेत्र के आमका गांव से लापता हुए तीन किशोरों को पुलिस ने बिहार की राजधानी पटना से सकुशल बरामद कर लिया है। तीनों बच्चों को पटना में चाइल्ड वेलफेयर कमेटी (CWC) के समक्ष पेश किया गया, जहां से उन्हें जल्द ही उनके परिजनों के साथ भेजा जाएगा। बच्चों के सकुशल मिलने से उनके परिवारों में खुशी और राहत का माहौल है।
घटना 9 सितंबर की है, जब तीनों बच्चे गांव की चौपाल पर खेलने के बाद अचानक लापता हो गए थे। रोहन के पिता अमरपाल ने बताया कि उनका बेटा घर से गुल्लक में रखे करीब एक हजार रुपये लेकर गया था। परिजनों द्वारा बच्चों के अपहरण की आशंका जताने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया था। तत्काल तीन टीमों का गठन कर तलाश शुरू की गई।
दादरी थाना प्रभारी ने बताया कि नोएडा पुलिस की टीम आज शाम बच्चों को लेकर पटना से दादरी के लिए रवाना होगी, और शुक्रवार सुबह तक वे अपने घर पहुंच जाएंगे। पुलिस के आला अधिकारियों ने बच्चों को सुरक्षित वापस लाने वाली टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की है।