नोएडा। सेक्टर-37 स्थित बेलमोंट होटल में शनिवार दोपहर को उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब होटल की छत पर रखे जनरेटर में अचानक आग लग गई। आग लगने की सूचना मिलते ही होटल में मौजूद ग्राहक और कर्मचारी घबराकर बाहर निकल आए और सड़क पर जमा हो गए।
घटना की सूचना
दोपहर 2:30 बजे मिली, जिसके बाद तुरंत
दमकल विभाग की दो गाड़ियाँ मौके पर पहुंचीं।
मुख्य अग्निशमन अधिकारी प्रदीप कुमार चौबे ने बताया कि होटल स्टाफ की मदद से आग पर जल्द ही काबू पा लिया गया।
अधिकारियों के मुताबिक, आग होटल की छत पर लगे जनरेटर सेट में शॉर्ट सर्किट के कारण लगी होने की आशंका है। समय रहते फायर ब्रिगेड पहुंच गई, जिससे कोई बड़ा हादसा टल गया।
इस घटना में कोई जनहानि या घायल होने की सूचना नहीं है। होटल में मौजूद सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया था। फिलहाल, अग्निशमन विभाग इस घटना की विस्तृत जांच कर रहा है।