देवरिया रेलवे स्टेशन पर किन्नरों ने आरपीएफ इंस्पेक्टर को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, दो हिरासत में

देवरिया। उत्तर प्रदेश के देवरिया जनपद में सदर रेलवे स्टेशन परिसर में बीती रात रविवार को किन्नरों ने आरपीएफ इंस्पेक्टर पर हमला कर दिया। इस दाैरान किन्नराें ने इंस्पेक्टर कीे दाैड़ा कर पिटाई कर दी। यह मारपीट यात्रियाें से वसूली करने के चलते किन्नराें के एक गुट ने की है। मामले में आराेपिताें के खिलाफ आरपीएफ ने कार्रवाई शुरू कर दी है।
आरपीएफ अधिकारियों ने बताया कि इस मामले में शामिल किन्नरों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। सभी आरोपितों काे पकड़ते हुए सख्त कार्रवाई की जाएगी। वहीं, घायल इंस्पेक्टर को प्राथमिक उपचार उपलब्ध कराया गया है। किन्नराें की मारपीट के दाैरान इंस्पेक्टर सादे कपड़ाें में थे।
वहीं इस मामले में जीआरपी ने मुकदमा दर्ज करते हुए दाे किन्नराें काे हिरासत में लेते हुए साेशल मीडिया पर वायरल वीडियाे में दिख रहे मारपीट करने वालाें से पहचान करते हुए कार्रवाई में जुट गई है।