गाजियाबाद के लोनी डंपिंग ग्राउंड में लगी आग, जहरीले धुएँ से हाल बेहाल
गाजियाबाद। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में पहले से ही बढ़े हुए प्रदूषण स्तर के बीच, गाजियाबाद के लोनी नगर पालिका क्षेत्र में स्थित डंपिंग ग्राउंड स्थानीय निवासियों के लिए एक नया संकट बन गया है। इस डंपिंग ग्राउंड में पिछले लगभग 15 दिनों से आग लगी हुई है, जिससे आसपास के इलाकों में घना और जहरीला धुआँ फैल गया है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि उन्होंने नगर पालिका और प्रशासन को इस आग के बारे में कई बार सूचित किया है। लेकिन, बार-बार सूचना देने के बावजूद, प्रशासन अब तक इस आग पर पूरी तरह से काबू नहीं पा सका है। निवासियों ने प्रशासन की इस लापरवाही पर गहरा रोष व्यक्त किया है, क्योंकि इस जहरीले धुएं ने उनका जीना दुश्वार कर दिया है। प्रशासन की ओर से तत्काल और प्रभावी कार्रवाई की मांग की जा रही है ताकि प्रदूषण के इस गंभीर स्रोत को जल्द से जल्द खत्म किया जा सके।
