गाजियाबाद में दिल दहला देने वाला हादसा: शीशे की दुकान में दबने से मासूम की मौत, एक घायल
घटना देर रात लगभग 8:30 बजे एनडीआरएफ रोड पर AK नाम की शीशे और अल्युमिनियम की दुकान पर हुई। यह दुकान कादिर नामक शख्स की है। हादसे के वक्त दुकान में मालिक कादिर के साथ 12 साल का मासूम कैफ भी मौजूद था।
तभी अचानक से दुकान में रखे शीशे ताबड़तोड़ दोनों के ऊपर गिर पड़े। शीशे की अनगिनत परतें, जो करीब 5 फीट तक ऊंची थीं, के नीचे दोनों दब गए।
हादसे की जगह एनडीआरएफ बटालियन के पास होने के कारण राहत कार्य तत्काल शुरू हो गया। सबसे पहले स्थानीय लोग बचाव के लिए दौड़े और उन्होंने शीशे तोड़ने शुरू किए। घटना की सूचना मिलते ही एनडीआरएफ के जवान भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर मोर्चा संभाला।
पुलिस को सूचना दिए जाने पर तत्काल एंबुलेंस भी बुलाई गई। करीब आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद दबे हुए लोगों को शीशे तोड़कर बाहर निकाला जा सका।
एसीपी कवि नगर, सूर्य बली मौर्य ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि रात लगभग 8:30 बजे यह घटना हुई। मौके पर पहुंची पुलिस टीमों ने तत्काल शीशे हटाए और दोनों घायलों को एंबुलेंस से अस्पताल भिजवाया।
अस्पताल में उपचार के दौरान 12 वर्षीय कैफ की गंभीर चोटों के कारण मौत हो गई। वहीं, जख्मी हुए दुकान मालिक कादिर की हालत अब स्थिर और खतरे से बाहर है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
