दिल्ली में रिठाला मेट्रो स्टेशन के पास झुग्गी बस्ती में भीषण आग, एक की मौत, एक घायल, 29 दमकल की गाड़ियां मौके पर
नई दिल्ली। दिल्ली के रोहिणी इलाके में रिठाला मेट्रो स्टेशन के पास झुग्गी बस्ती में शुक्रवार रात आग लग गई। देखते ही देखते आग की लपटों ने विकराल रूप ले लिया। कुछ ही पलों में सैकड़ों झुग्गियां चपेट में आ गईं। इस दौरान गैस सिलेंडर भी फट गए। इसको लेकर अभी कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया। इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई और एक अन्य झुलस गया।
दमकल विभाग को शुक्रवार रात करीब साढ़े दस बजे आग लगने की सूचना मिली। कई गाड़ियां मौके पर भेजी गईं। दो दर्जन से ज्यादा फायर टेंडरों को आग बुझाने में लगाया गया है। स्थानीय पुलिस और प्रशासन की टीमें भी पहुंचीं। प्रशासन ने आसपास के इलाकों को खाली कराया और लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया ।
दमकल अधिकारी एसके दुआ ने कहा, "हमें सूचना मिली कि रिठाला मेट्रो स्टेशन और दिल्ली जल बोर्ड के बीच स्थित बंगाली बस्ती की झुग्गियों में आग लग गई है। दमकल की गाड़िया मौके पर भेजी गईं। कुल हैं। दमकल कर्मियों के प्रयासों से आग पर तड़के तक काबू पा लिया गया। हादसे में राजेश (30) झुलस गया, जिसे सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, मुन्ना (30) का शव मिला है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, 200 से ज्यादा झुग्गियों में आग लगी । फिलहाल जांच की जा रही है।
