दिल्ली विधानसभा में हंगामा, सिख गुरु पर टिप्पणी को लेकर BJP का आक्रोश!
नई दिल्ली। "खबर दिल्ली से, जहां दिल्ली विधानसभा से आज बड़ी और बेहद संवेदनशील राजनीतिक खबर सामने आ रही है। सिख गुरु को लेकर कथित आपत्तिजनक टिप्पणी के मामले में आज सदन का माहौल पूरी तरह गरमा गया। बीजेपी विधायकों ने आम आदमी पार्टी की नेता और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष आतिशी मार्लेना के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की और सदन में हंगामा किया।
बीजेपी विधायकों का आरोप है कि नेता प्रतिपक्ष आतिशी मार्लेना ने सिख गुरु के खिलाफ असंवेदनशील और आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया, जिससे सिख समुदाय की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची है। इसी मुद्दे को लेकर आज विधानसभा की कार्यवाही की शुरुआत से ही BJP विधायक विरोध में खड़े नजर आए।
“कल नेता प्रतिपक्ष आतिशी मार्लेना का आचरण बेहद शर्मनाक था। उन्होंने जो शब्द इस्तेमाल किए, वह पूरी तरह निंदनीय हैं। अब तक उन्होंने न तो सदन में और न ही जनता से माफी मांगी है।”
वही मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने भी नेता आतिशी द्वारा सिख गुरु के खिलाफ 'असंवेदनशील शब्दों' का इस्तेमाल करने पर कहा कि उसके लिए मुझे बहुत खेद है और मैं बहुत दुखी हूं। मुझे सबसे ज़्यादा दुख इस बात का है कि आम आदमी पार्टी गुरु तेग बहादुर जी की महान शहादत पर उनको श्रद्धासुमन भेंट करे या नहीं, ये उनके भाव के ऊपर है।लेकिन कल विधानसभा में बहुत दुखदाई अल्फाज कहे गए...
हालांकि, विपक्ष की टिप्पणी को लेकर चल रहे विवाद के कारण सदन की कार्यवाही बार-बार बाधित होती रही। बीजेपी विधायक लगातार माफी की मांग करते रहे और नारेबाजी के चलते माहौल तनावपूर्ण बना रहा।
इस पूरे घटनाक्रम ने दिल्ली की राजनीति में एक नया विवाद खड़ा कर दिया है। फिलहाल दिल्ली विधानसभा में राजनीति गरमाई हुई है और सभी की नजरें आगे होने वाले घटनाक्रम पर टिकी हैं।
