दिल्ली के लक्ष्मी नगर में हैवानियत: बाप-बेटे को नग्न कर सड़क पर पीटा, वीडियो वायरल, आरोपी गिरफ्तार
नई दिल्ली । दिल्ली के लक्ष्मी नगर इलाके से मानवता को शर्मसार कर देने वाली एक घटना सामने आई है। यहाँ मामूली विवाद के चलते दबंगों ने एक पिता और पुत्र को सरेआम नग्न कर बेरहमी से पीटा। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद दिल्ली पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए मुख्य आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी को सतीश यादव को गिरफ्तार कर लिया है और अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।
वहाँ दबंगों ने सरेआम उनके कपड़े फाड़ दिए और उन्हें नग्न अवस्था में डंडों और लातों से पीटा। इस दौरान तमाशबीन बने लोग वीडियो बनाते रहे, लेकिन किसी ने उन्हें बचाने की हिम्मत नहीं दिखाई।
डीसीपी (ईस्ट दिल्ली) के अनुसार, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पीड़ितों का मेडिकल परीक्षण कराया गया है। पुलिस ने साफ किया है कि सार्वजनिक रूप से किसी की गरिमा को ठेस पहुँचाना और हिंसा करना अक्षम्य अपराध है। फरार अन्य आरोपियों की तलाश में छापेमारी की जा रही है।
