ग्रेटर नोएडा पुलिस ने रिकवरी एजेंट हत्याकांड के दो फरार बदमाशों को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया
नोएडा। ग्रेटर नोएडा के थाना दादरी पुलिस ने एक रिकवरी एजेंट की हत्या के मामले में फरार चल रहे दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है। जारचा अंडरपास के पास हुई मुठभेड़ में पुलिस पर गोली चलाकर भाग रहे बदमाशों को जवाबी फायरिंग में पैर में गोली लगी है, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने इनके पास से दो अवैध तमंचे व कारतूस बरामद किए हैं।
एडीसीपी ग्रेटर नोएडा सुधीर कुमार ने बताया कि रात में थाना दादरी पुलिस द्वारा जारचा अंडरपास के पास संदिग्ध व्यक्ति व वाहनों की चैकिंग की जा रही थी। तभी सामने से 2 संदिग्ध व्यक्ति आते दिखाई दिए। पुलिस बल द्वारा उन्हें रूकने के लिये कहा गया लेकिन वह नहीं रुके बल्कि भागने का प्रयास करने लगे। शक होने पर पुलिस द्वारा बदमाशों का पीछा किया गया तो अपने आप को घिरता देख बदमाशों द्वारा पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नीयत से फायर किया गया। उन्होंने बताया कि पुलिस बल द्वारा आत्मरक्षार्थ की गयी कार्यवाही में दोनों बदमाश घायल हो गये। जिनकी पहचान प्रशान्त उर्फ सिट्टू पुत्र बिजेंद्र निवासी कैमराला थाना दादरी और प्रशांत पुत्र गजब सिंह निवासी निजामपुर थाना सिकंदराबाद बुलन्दशहर के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि बदमाशों के कब्जे से 2 अवैध तमंचे मय जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं।
एडीसीपी ने बताया कि आरोपी हत्या के मामले में फरार चल रहे थे। मामूली रंजिश में कैमराला गांव के रहने वाले हरकेश और उसके चचेरे भाई मोहित के साथ लाठी-डंडों से बेरहमी से मारपीट की थी और उनकी गाड़ी तोड़ दी थी। घायलों को अस्पताल ले जाया गया, जहाँ इलाज के दौरान हरकेश की मृत्यु हो गई। पुलिस इन आरोपियों की तलाश में जुटी थी। एडीसीपी ने बताया कि अभियुक्तों के विरुद्ध अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। पुलिस मामले के अन्य पहलुओं की भी जांच कर रही है।
