मुजफ्फरनगर: महालक्ष्मी पेपर मिल में प्रदूषण निरीक्षण के दौरान भाकियू कार्यकर्ताओं का विरोध, टीम को लौटना पड़ा
मुजफ्फरनगर। जानसठ रोड पर स्थित महालक्ष्मी पेपर मिल में सोमवार सुबह लखनऊ से आई प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की टीम का निरीक्षण भाकियू अराजनैतिक के कार्यकर्ताओं के विरोध में बाधित हो गया। टीम में विभाग के चीफ प्रवीण कुमार, राधेश्याम के अलावा स्थानीय RO गीतेश चंद्रा, JE संध्या शर्मा और JE राजा कुमार शामिल थे।
सूचना मिलने पर मंसूरपुर पुलिस मौके पर पहुंची और टीम को एस्कॉर्ट कर सुरक्षित वापस लाया। भाकियू जानसठ तहसील अध्यक्ष अंकित जावला ने आरोप लगाया कि फैक्ट्री में गीला कचरा और मृत पशु जलाए जा रहे हैं, लेकिन टीम ने केवल सूखा RDF का सैंपल लिया। उन्होंने यह भी दावा किया कि फैक्ट्री मालिकों से होटल में रिश्वत ली गई।
हालांकि RO गीतेश चंद्रा ने इन आरोपों को निराधार बताया और कहा कि कार्यकर्ताओं ने फैक्ट्री के अंदर जाने से रोककर सैंपल बैग को फाड़ दिया, जिससे निरीक्षण नहीं हो सका।
यह घटना RDF कचरे के जलाने को लेकर चल रहे विवाद की एक कड़ी है। प्रशासन ने इसे गंभीर मामला बताया है और कहा है कि इस तरह का विरोध न केवल टीम की सुरक्षा के लिए खतरा है बल्कि प्रदूषण नियंत्रण कार्य में बाधा भी पैदा करता है। मामले ने सवाल खड़ा कर दिया है कि क्या यह प्रदूषण रोकने की लड़ाई है या दबाव की राजनीति।
