मुज़फ्फरनगर: खुले में नहीं सोएगा कोई भी जरूरतमंद ,डीएम उमेश मिश्रा ने रैन बसेरों के लिए तय की अधिकारियों की जिम्मेदारी
मुज़फ्फरनगर। (रॉयल बुलेटिन ब्यूरो)। भीषण ठंड और शीतलहर के प्रकोप को देखते हुए मुज़फ्फरनगर जिला प्रशासन पूरी तरह सतर्क हो गया है। शासन की मंशा के अनुरूप "कोई भी व्यक्ति खुले आसमान के नीचे न सोए", इसे सुनिश्चित करने के लिए जिलाधिकारी उमेश कुमार मिश्रा ने जिले के अधिकारियों की जिम्मेदारी तय कर दी है। अब रात्रि गश्त के दौरान सड़क या फुटपाथ पर मिलने वाले बेसहारा लोगों को निकटतम रैन बसेरों में पहुँचाने का कार्य पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा किया जाएगा।
जिले भर में रैन बसेरों की सूची जारी अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व गजेंद्र कुमार ने बताया कि नगर क्षेत्र में टाउन हॉल और रेलवे स्टेशन पर रैन बसेरे संचालित हैं। इसके अलावा मीरापुर (Meerapur), जानसठ (Jansath), खतौली (Khatauli), बुढाना (Budhana), पुरकाजी (Purkazi), सिसौली (Sisauli), चरथावल (Charthawal), भोकरहेडी (Bhokarhedi) और शाहपुर (Shahpur) में भी नगर पालिका व नगर पंचायत कार्यालयों में रैन बसेरे स्थापित किए गए हैं।
24 घंटे सक्रिय रहेगी हेल्पलाइन प्रशासन ने किसी भी आपात स्थिति या मदद के लिए कलेक्ट्रेट स्थित इमरजेंसी ऑपरेशन सेंटर में 24 घंटे सक्रिय हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं। जरूरतमंद या जागरूक नागरिक 1077, 9412210080 और 0131-2433023 पर संपर्क कर सहायता मांग सकते हैं। पुलिस विभाग को भी सभी रैन बसेरों की सूची उपलब्ध करा दी गई है ताकि समन्वय के साथ कार्य हो सके।
संबंधित खबरें
लेखक के बारे में
रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !
