प्रयागराज में दरिंदगी की कोशिश: दिव्यांग नाबालिग से छेड़छाड़ पर फूटा जनता का गुस्सा; आरोपी को 1.5 km घसीटकर ले गए थाने
प्रयागराज । प्रयागराज में मानवता और कानून-व्यवस्था को चुनौती देने वाली एक हृदयविदारक घटना सामने आई है। शहर के एक मोहल्ले में एक दरिंदे ने दिव्यांग नाबालिग बच्ची को अपनी हवस का शिकार बनाने की कोशिश की। हालांकि, मोहल्ले वालों की सतर्कता और गुस्से ने आरोपी के मंसूबों को नाकाम कर दिया और भीड़ ने उसे घर से निकालकर, पीटते हुए सीधे पुलिस थाने पहुँचाया।
परिजनों के मुताबिक, घटना मंगलवार रात करीब 9:30 बजे की है। लड़की घर के बाहर निकली थी। उसी समय आरोपी ने इशारे से उसे अपने पास बुलाया और पास के एक गेस्ट हाउस के पीछे ले गया। वहां उसने उसके साथ गलत हरकत करने की कोशिश की। इसी दौरान लड़की घर नहीं लौटी तो परिवार वालों को चिंता हुई। और वे उसकी तलाश में निकल पड़े।
खोज करते हुए परिजन गेस्ट हाउस के पास पहुंचे। जहां उन्हें लड़की रोती हुई मिली। आरोपी उन्हें देखते ही मौके से भाग गया। परिवार लड़की को घर ले आया। रात में ठंड और कोहरा होने की वजह से लड़की की हालत ठीक नहीं थी। इसलिए तत्काल थाने नहीं जाया जा सका।
