नोएडा। ग्रेटर नोएडा में लोगों को अपने घर का सपना पूरा करने का जल्द ही मौका आने वाला है। प्राधिकरण सेक्टर ओमिक्रॉन-1ए में निर्मित बहुमंजिला इमारत में टू बीएचके फ्लैटों की योजना 28 जनवरी को लांच करने जा रहा है। फिलहाल 90 फ्लैटों की योजना आ रही है। इनका आवंटन ई-नीलामी से होगा। फ्लैटों का रिजर्व प्राइस 73.23 लाख रुपये से लेकर 74.35 लाख रुपये तक रखी गई है। सर्वाधिक बिड लगाने वालों को फ्लैट आवंटित होंगे।
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की तरफ से सेक्टर ओमिक्रॉन-1ए में पूर्व में बहुमंजिला फ्लैट निर्मित किए गए हैं, जिनमें से कुछ फ्लैटों के आवंटन पहले हो चुके हैं। करीब 350 फ्लैट अभी आवंटित नहीं हुए हैं। प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार ने संपत्ति विभाग को इन रिक्त फ्लैटों का आवंटन करने को निर्देश दिए हैं, ताकि ग्रेटर नोएडा में अपना घर की इच्छा रखने वालों का सपना पूरा हो सके। संपत्ति विभाग ने योजना लांच करने के लिए सभी आवश्यक तैयारी कर ली है। सोसाइटी के आई ब्लॉक के 90 फ्लैटों की स्कीम 28 जनवरी को लांच होने जा रही है। इन सभी फ्लैटों का कार्पेट एरिया 83.38 वर्ग मीटर और सुपर एरिया 104.70 वर्ग मीटर हैं। ये फ्लैट 01 से लेकर 15 फ्लोर तक हैं। फ्लोर के हिसाब से इन फ्लैटों का रिजर्व प्राइस 73.23 लाख रुपये से लेकर 74.35 लाख रुपये है। इस स्कीम में पंजीकरण की अंतिम तिथि 18 फरवरी और प्रोसेसिंग फीस जमा करने की अंतिम तिथि 20 फरवरी है। डॉक्यूमेंट सबमिट करने की अंतिम तिथि 23 फरवरी है। इसके लांच होने पर ब्रोशर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की वेबसाइट www.greaternoidaauthority.inपर भी उपलब्ध होगी। आवेदनhttps://gnida.etender.sbi के जरिए किया जा सकेगा।
एसीईओ सुनील कुमार सिंह ने बताया कि ये सभी निर्मित फ्लैट हैं। आवंटन होने के बाद तय समयावधि में लीज डीड की प्रक्रिया पूरी करा दी जाएगी। फ्लैट की धनराशि जमा करने के लिए एकमुश्त और किस्तों में भुगतान की सुविधा रहेगी। एकमुश्त भुगतान करने वालों को प्राथमिकता दी जाएगी। किस्तों में भुगतान का विकल्प चुनने वाले आवेदकों को दो साल में 4 किस्तों भी भुगतान करना होगा। उन्होंने बताया कि सेक्टर ओमीक्रॉन वन ए की लोकेशन बहुत अच्छी है। 130 मीटर रोड पर सीधी कनेक्टिीविटी है। ग्रेटर नोएडा में जो लोग अभी तक
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर हमें फॉलो करें और हमसे जुड़े रहें। (Follow us on social media platforms and stay connected with us.)