ग्रेटर नोएडा: निर्माणाधीन प्लाट पर फायरिंग, मिस्त्री घायल, हत्या का प्रयास
नोएडा। ग्रेटर नोएडा के थाना दनकौर क्षेत्र में निर्माणाधीन एक प्लाट पर काम कर रहे लोगों के ऊपर चार लोगों ने ताबड़तोड़ गोली चलाकर हत्या का प्रयास किया। इनके द्वारा चलाई गई गोली एक मिस्त्री (मजदूर) के पैर में लगी है। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
थाना दनकौर के प्रभारी निरीक्षक मुनेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि राकेश पुत्र हंसराज ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उन्होंने आदर्श इंटर कॉलेज के पास एक प्लाट खरीदा है। उस पर वह अपने भाई पवन, भतीजे आर्यन के साथ मिस्त्री और मजदूर लगाकर नींव की भराई करवा रहे थे, तभी वहां पर गजेंद्र प्रसाद अपने बेटे के साथ आया और कहने लगा कि यह प्लाट हमारा है। हम काम करने नहीं देंगे।
उन्होंने बताया कि पीड़ित के अनुसार उसने कहा कि अगर प्लाट आपका है तो अपना कागज दिखा दो। इस बात से आक्रोशित गजेंद्र ने मौके पर कुछ लोगों को फोन करके बुलाया। वे लोग काले रंग की स्कॉर्पियो कार में सवार होकर आए। आते ही उन्होंने अपने हाथों में लिए पिस्टल से फायरिंग करनी शुरू कर दी। पीड़ित तथा उनके परिवार के लोग और वहां काम कर रहे मिस्त्रियों व मजदूरों ने इधर-उधर भाग कर अपनी जान बचाई।
इसी बीच उनके द्वारा चलाई गई गोली उनके यहां काम कर रहे मिस्त्री अमित पुत्र देवी राम के पैर में लग गई। उन्होंने बताया कि अमित को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। थाना प्रभारी ने बताया कि इस मामले में पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने सुनीत, यीशु उर्फ विवेक मांगलिक, राहुल तथा अरुण के खिलाफ हत्या के प्रयास सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।
