नोएडा। नोएडा के एमिटी विश्वविद्यालय में चल रहे चार दिवसीय दीक्षांत समारोह के तीसरे दिन सोमवार को लगभग 4000 से अधिक छात्रों को वाइस चांसलर डा. बलविंदर शुक्ला, एडिशनल प्रो. वाइस चांसलर डा. संजीव बंसल और संस्थानों के निदेशकों द्वारा डिग्री (शैक्षणिक उपाधि) मेडल और सर्टिफिकेट प्रदान किए गए, डिग्री प्राप्त होते ही छात्रों के चेहरे खिले उठे। इस अवसर पर छात्रों ने अपने अभिभावाकों, शिक्षकों और मित्रों के साथ फोटो खिचवाये, सेल्फी ली।
इस अवसर पर एमिटी इंस्टीटयूट ऑफ साइकोलॉजी एंड एलाइड सांइसेस के 741 छात्रों को, एमिटी इंस्टीटयूट ऑफ इंग्लीश स्टडीज एंड रिसर्च के 206 छात्रों, एमिटी स्कूल ऑफ इकोनॉमी के 109 छात्रों, एमिटी स्कूल ऑफ कम्यूनिकेशन के 244 छात्रों, एमिटी स्कूल ऑफ फिल्म एंड ड्रामा के 18 छात्रों, एमिटी लॉ स्कूल नोएडा के 382 छात्रों, एमिटी इंस्टीटयूट ऑफ सोशियल सांइसेस के 412 छात्रों एमिटी इंस्टीटयूट ऑफ फॉरेन लैग्वेज के 84 और एमिटी इंस्टीटयूट ऑफ ऑरगेनिक एग्रीकल्चर के 148 सहित कई अन्य संस्थानों के छात्रों को डिग्री प्रदान की गई।
कार्यक्रम के दौरान वाइस चांसलर डा बलविंदर शुक्ला ने कहा कि यह दीक्षांत समारोह स्नातक छात्रों के लिए बल्कि उनके परिजनों के लिए भी गर्व और उल्लास का प्रतीक है। हमें उन सभी लोगों के प्रति कृतज्ञता का भाव रखना चाहिए, जिन्होंने आपकी पढ़ाई में योगदान दिया है चाहे वे आपके माता-पिता, शिक्षक या कई अन्य व्यक्ति हो। उन्होंने छात्रों से कहा कि सदैव उद्देश्य और नैतिकता में निहित नवाचार के साथ भारत के विकास को आगे बढ़ाने के लिए कार्य करें। डा. बलविंदर शुक्ला ने बताया कि चार दिवसीय दीक्षांत समारोह में लगभग 28,589 छात्रों को उपाधि प्रदान की जायेगी। इसके अतिरिक्त एमिटी विश्वविद्यालय का एच इंडेक्स 184 है, सरकार से 500 से ज्यादा शोध प्रोजेक्ट्स को फंड मिला है, 2,646 पेटेंट फाइल किए गए हैं और 35 टेक्नोलॉजी इंडस्ट्री को ट्रांसफर की गई हैं। उन्होंने बताया कि एमिटी विश्वविद्यालय रिसर्च और इनोवेशन के क्षेत्र में पायनियर रही है।