नोएडा की डीएम मेधा रूपम को सोशल मीडिया पर किया जा रहा था ट्रोल, अकाउंट करना पड़ा इनएक्टिव

नोएडा। गौतम बुद्ध नगर की डीएम मेधा रूपम ने अपना एक्स (पूर्व ट्विटर) अकाउंट इनएक्टिव कर दिया है। मेधा रूपम की हाल ही में जिले में नियुक्ति हुई थी। सूत्रों के मुताबिक, बिहार चुनाव के दौरान सोशल मीडिया पर उनके परिवार के बारे में कई नकारात्मक पोस्ट वायरल होने और लगातार ट्रोलिंग किए जाने के […]
नोएडा। गौतम बुद्ध नगर की डीएम मेधा रूपम ने अपना एक्स (पूर्व ट्विटर) अकाउंट इनएक्टिव कर दिया है। मेधा रूपम की हाल ही में जिले में नियुक्ति हुई थी। सूत्रों के मुताबिक, बिहार चुनाव के दौरान सोशल मीडिया पर उनके परिवार के बारे में कई नकारात्मक पोस्ट वायरल होने और लगातार ट्रोलिंग किए जाने के कारण यह कदम उठाया गया।
मेधा रूपम के पिता ज्ञानेश कुमार, जो कि केरल कैडर के रिटायर्ड आईएएस अधिकारी हैं, वर्तमान में देश के मुख्य चुनाव आयुक्त के पद पर कार्यरत हैं। मेधा रूपम 2014 बैच की आईएएस अधिकारी हैं और गौतम बुद्ध नगर जिले की पहली महिला डीएम हैं। गौरतलब है कि राजनीतिक पार्टियां द्वारा लगातार एसआईआर पर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा जिसे लेकर सोशल मीडिया पर उन्हें और उनके परिवार को ट्रोल भी किया जा रहा था।
मुजफ्फरनगर में आज से शुरू होगी अग्निवीर सेना भर्ती, 13 जिलों के 17 हजार अभ्यर्थी होंगे शामिल
योगी सरकार के निर्देश पर अगस्त महीने की शुरुआत में 23 आईएएस अधिकारियों का तबादला हुआ था, जिसमें मेधा रूपम का नाम भी शामिल था। उन्होंने मनीष कुमार वर्मा के स्थान पर जिले की कमान संभाली।
सोशल मीडिया पर परिवार के खिलाफ लगातार पोस्ट डालकर ट्रोल किए जाने की वजह से मेधा रूपम को यह कदम उठाना पड़ा। दिल्ली विश्वविद्यालय के सेंट स्टीफंस कॉलेज से अर्थशास्त्र की ग्रेजुएट मेधा रूपम ने यूपीएससी परीक्षा में 10वीं रैंक हासिल की थी। वे पहले बरेली में असिस्टेंट मजिस्ट्रेट के रूप में काम कर चुकी हैं। इसके बाद मेरठ, हापुड़ और कासगंज जैसे जिलों में महत्वपूर्ण पदों पर काम किया।
मुजफ्फरनगर में वेल्डिंग की आड़ में चल रही थी तमंचा फैक्टरी, दो गिरफ्तार, तमंचे और असलहे बरामद
राष्ट्रीय स्तर की राइफल शूटर भी रह चुकीं मेधा रूपम केरल राज्य शूटिंग चैंपियनशिप में तीन गोल्ड मेडल भी जीत चुकी हैं। उनके पति मनीष बंसल भी 2014 बैच के आईएएस अधिकारी हैं और सहारनपुर में डीएम के रूप में तैनात हैं। ज्ञानेश कुमार की दूसरी बेटी का नाम अभिश्री है और वो भी IRS अधिकारी हैं और इनके पति अक्षय लाबरू भी साल 2018 के IAS अधिकारी हैं और वर्तमान में श्रीनगर के डीएम है।
लेखक के बारे में

रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !