मुज़फ्फरनगर की नई मंडी में बदमाशों ने लूटी बाइक और नगदी, मेघाखेड़ी में लाखों की चोरी

मुजफ्फरनगर। नई मंडी थाना क्षेत्र में बदमाशों ने एक के बाद एक घटनाओं को अंजाम देकर सनसनी फैला दी। नसीरपुर रोड पर नकाबपोश बदमाशों ने ग्रामीण को पिस्टल की नोक पर आतंकित करते हुए बाइक, नगदी और मोबाइल लूट लिया। वहीं मेघाखेड़ी में एक मकान से चोरों ने लाखों के जेवरात और नगदी चोरी कर […]
मुजफ्फरनगर। नई मंडी थाना क्षेत्र में बदमाशों ने एक के बाद एक घटनाओं को अंजाम देकर सनसनी फैला दी। नसीरपुर रोड पर नकाबपोश बदमाशों ने ग्रामीण को पिस्टल की नोक पर आतंकित करते हुए बाइक, नगदी और मोबाइल लूट लिया। वहीं मेघाखेड़ी में एक मकान से चोरों ने लाखों के जेवरात और नगदी चोरी कर ली। पुलिस ने अब दोनों मामलों में मुकदमे दर्ज कर जांच शुरू की है।
शहर के न्याजूपुरा निवासी शमशाद ने पुलिस को बताया कि 20 अगस्त को वह बाइक से नसीरपुर रोड से गुजर रहा था। इसी दौरान नकाबपोश दो बदमाशों ने उसे रोक लिया। आरोप है कि बदमाशों ने कनपटी पर पिस्टल तानकर बाइक, 4500 रुपये नगद और मोबाइल फोन लूट लिया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने बदमाशों की तलाश की, लेकिन वे हाथ नहीं आए।
इसी तरह मेघाखेड़ी निवासी रोबिन ने बताया कि चार अगस्त की रात को चोर उसके घर में घुस आए। चोरों ने सैफ और संदूक के ताले तोड़कर दो सोने की चेन, सोने का सेट, दो सोने की अंगूठी, चांदी के जेवर और 10 हजार रुपये नगद चोरी कर लिए। पत्नी रश्मि को चोरों की आहट लगी तो उसने शोर मचाया, लेकिन आरोपी लाखों का माल लेकर भाग निकले। हैरानी की बात यह रही कि इस मामले में पुलिस ने 16 दिन बाद एफआईआर दर्ज की। पुलिस का कहना है कि दोनों मामलों में जांच की जा रही है और आरोपियों को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा।
लेखक के बारे में

रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !