मुजफ्फरनगर में शुरू हुई अग्निवीर भर्ती रैली, पहले दिन 985 युवाओं ने लिया भाग

मुजफ्फरनगर। भारतीय सेना की अग्निपथ योजना के तहत शुक्रवार को मेरठ में अग्निवीर भर्ती रैली का आगाज हुआ। भर्ती कार्यालय मेरठ के निदेशक कर्नल सत्यजीत बेबले के नेतृत्व में मेरठ रोड स्टेडियम और नुमाइश ग्राउंड में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच रैली की शुरुआत हुई। पहले दिन गौतमबुद्ध नगर और शामली जिले की छह तहसीलों […]
मुजफ्फरनगर। भारतीय सेना की अग्निपथ योजना के तहत शुक्रवार को मेरठ में अग्निवीर भर्ती रैली का आगाज हुआ। भर्ती कार्यालय मेरठ के निदेशक कर्नल सत्यजीत बेबले के नेतृत्व में मेरठ रोड स्टेडियम और नुमाइश ग्राउंड में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच रैली की शुरुआत हुई। पहले दिन गौतमबुद्ध नगर और शामली जिले की छह तहसीलों से आए 985 पंजीकृत युवाओं ने भाग लिया।
इस बार भर्ती रैली में कई नई पहलें देखने को मिलीं। पहली बार नुमाइश मैदान के पक्के ट्रैक पर 1600 मीटर की दौड़ आयोजित की गई। अभ्यर्थियों को पहचान आसान बनाने के लिए लाल, नीले और पीले रंग के चेस्ट नंबर दिए गए। चार समूहों में आयोजित दौड़ में अभ्यर्थियों ने पांच से सवा छह मिनट के बीच ट्रैक पूरा किया। रेस के दौरान युवाओं के चेहरे पर जोश और उम्मीद की चमक साफ नजर आई।
भारत-पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2025 का मैच तय, विपक्ष ने उठाए सवाल
सुरक्षा को लेकर प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद दिखा। मेरठ रोड का हिस्सा आम यातायात के लिए बंद कर दिया गया। वहीं, शामली और सहारनपुर से अतिरिक्त पुलिस बल भी बुलाया गया। बुधवार रात पुलिस अधीक्षक अपराध इंदु सिद्धार्थ और अपर जिलाधिकारी गजेन्द्र पाल सिंह ने स्थल का निरीक्षण किया और सुरक्षा व्यवस्थाओं का बारीकी से जायजा लिया। अधिकारियों ने रेस ट्रैक, बेरिकेडिंग, प्रवेश-निकास द्वार, पार्किंग और भीड़ नियंत्रण की व्यवस्थाओं को परखते हुए पुलिसकर्मियों को अभ्यर्थियों की सुविधा को प्राथमिकता देने के निर्देश दिए।
मुज़फ्फरनगर में लॉरेंस बिश्नोई गैंग का शार्प शूटर गिरफ्तार,1.25 लाख का है इनामी लुटेरा
यह भर्ती रैली आगामी 14 दिनों तक चलेगी, जिसमें विभिन्न जनपदों से हजारों युवा भारतीय सेना में शामिल होने का सपना लेकर भाग लेंगे।
लेखक के बारे में

रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !