नोएडा। नोएडा में घरों व भीड़-भाड़ वाली जगहों से लैपटॉप, मोबाइल फोन व अन्य कीमती सामान चुराने वाले दो शातिर बदमाशों को थाना सेक्टर-24 पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने अभियुक्तो कब्जे से चोरी के 21 मोबाइल फोन, 1 लैपटॉप, 2 अवैध चाकू और 2070 रुपये नकद बरामद किया है। अभियुक्तों के खिलाफ विभिन्न थानों में 16 मुकदमें पूर्व में दर्ज है।
डीसीपी नोएडा यमुना प्रसाद सिंह ने बताया कि थाना आज थाना सेक्टर-24 पुलिस ने लोकल इंटेलिजेंस व गोपनीय सूचना के आधार पर कार्यवाही करते हुए घरों व बाजारों में चोरी की घटना कारित करने वाले 2 अभियुक्त श्याम उर्फ भूरा पुत्र महेन्द्र तथा चन्द्रशेखर उर्फ राजू पुत्र मुकेश कुमार को सेक्टर-11 नोएडा के पास गन्दे नाले के पुस्ते से गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि अभियुक्तगण के कब्जे से चोरी किये गये 21 मोबाइल फोन, 1 लैपटॉप, 2 अवैध चाकू और 2070 रुपये नकद बरामद हुआ है।
उन्होंने बताया कि अभियुक्तों ने पूछताछ के दौरान बताया कि दोनों मिलकर घरों व भीड़-भाड़ वाली जगहों से लैपटॉप, मोबाईल व अन्य कीमती सामान चोरी करते है। आज जो लैपटॉप व मोबाइल फोन बरामद हुए है, ये हम दोनों ने मिलकर अलग-अलग जगहों से चोरी किया था। कुछ दिनों पहले हमने टी-ब्लाक सेक्टर-12 नोएडा में एक घर से पानी की टोंटिया चुराई थी तथा गली नंबर-1 ग्राम झुंडपुरा से एक लैपटॉप चोरी किया था, जिनको हमने एक अज्ञात व्यक्ति को सस्ते दामो पर बेच दिया था तथा चाकू को हम अपने पास अपने बचाव के लिए रखते हैं। उन्होंने बताया कि अभियुक्तों के अन्य आपराधिक इतिहास के बारे में जानकारी एकत्र की जा रही है।