नोएडा। दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में पड़ रही ठंडी में कोहरे एवं अंधेरे का फायदा रात में बन्द दुकानों का ताला तोड़कर कीमती सामान चोरी करने वाले एक गैंग के 2 अंतर्राज्यीय चोरों को थाना फेस-वन पुलिस ने आज गिरफ्तार किया है। पुलिस ने अभियुक्तों के कब्जे से भारी मात्रा में चोरी का माल व घटना में प्रयुक्त गाडी व अन्य सामान बरामद किया है।
डीसीपी नोएडा यमुना प्रसाद सिंह ने बताया कि थाना फेस-वन पुलिस ने आज एक सूचना के आधार पर मारूति स्विफ्ट कार में दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में घूम फिर कर सर्दियों में कोहरे एवं अंधेरे का फायदा उठाकर दुकानों के शटर में लगे ताले तोड़कर चोरी करने वाले अंतर्राज्यीय अभियुक्त आरिफ उर्फ चंकी पुत्र मौ. मुतालिब तथा सोनू उर्फ जाकिर पुत्र अमर उर्फ उमर को हरौला सेक्टर-5 से गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि अभियुक्तों के कब्जे से चोरी की घटना में प्रयुक्त गाडी के अंदर से दुकानों से चोरी किया हुआ सामान बरामद हुआ। अभियुक्तों से बरामद माल की अनुमानित कीमत करीब 10 लाख रुपये है।
डीसीपी ने बताया कि पूछताछ के दौरान अभियुक्तों ने बताया है कि वे मारूति स्विफ्ट कार में सवार होकर दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में घूम फिर कर सर्दियों में कोहरे एवं अंधेरे का फायदा उठाते हुए अपने पास रखे शटर व दुकानों के ताले खोलने के लिए अलग-अलग प्रकार की मास्टर चाबी का प्रयोग करते है। ताले न खुलने पर शटर को जैक द्वारा उठाकर व तोडकर सामान चोरी करते हैं। चुराया हुआ सामान अभियुक्त अपनी गाडी मे छिपाकर रखते है जिसे सही दाम मिलने पर बेच देते हैं। उन्होंने बताया कि अभियुक्तों के अन्य आपराधिक इतिहास के बारे में जानकारी एकत्र की जा रही है।