नोएडा बैठक में बड़ा फैसला: मुजफ्फरनगर के अधीक्षण अभियंता विनोद अवस्थी निलंबित, 3 जिलों के अफसर चार्जशीटेड

नोएडा। उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (UPPCL) के अध्यक्ष आशीष गोयल ने शनिवार को नोएडा में पश्चिमांचल क्षेत्र के 14 जिलों के बिजली अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। इस बैठक में आरडीएसएस, फीडर सेग्रिगेशन, विद्युतीकरण, ट्रांसफार्मर सुरक्षा, सबस्टेशन टेस्टिंग और उपभोक्ता सुविधाओं जैसे कई अहम मुद्दों पर चर्चा की गई।
बैठक में एमडी पीवीवीएनएल ईशा दुहन ने पश्चिमांचल क्षेत्र की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की। इसके अतिरिक्त, उपभोक्ताओं की शिकायतों के निस्तारण हेतु 1912 शिकायत पोर्टल, सोशल मीडिया निगरानी, और त्वरित बिल संशोधन प्रणाली की समीक्षा की गई।
बैठक के दौरान, कार्यों की प्रगति और संतोषजनक उत्तर न देने के कारण, मुजफ्फरनगर विद्युत वितरण मंडल द्वितीय के अधीक्षण अभियंता विनोद अवस्थी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया।
इसके अलावा सहारनपुर के अधीक्षण अभियंता प्रथम और द्वितीय, बुलंदशहर और बिजनौर के अधीक्षण अभियंताओं को चार्जशीट जारी की गई है। पावर कॉरपोरेशन की इस सख्ती को बिजली व्यवस्था में सुधार की दिशा में अहम कदम माना जा रहा है।