नोएडा। गौतमबुद्ध नगर कमिश्नरेट के ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में अलग-अलग जगहों पर रहने वाले दो बच्चे लापता हो गए है। पीड़ित परिवार का कहना है कि बच्चे स्कूल में पढ़ने गए थे, तभी से वे लापता हैं। पीड़ितों की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस सर्विलांस विधि और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की सहायता से दोनों की तलाश कर रही है। वहीं छात्र और छात्रा की तलाश के पुलिस ने टीमें भी गठित की है।
थाना नॉलेज पार्क के प्रभारी निरीक्षक सर्वेश कुमार सिंह ने बताया कि रामकुमार भगत नामक शख्स ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसका बेटा 26 जनवरी को तुगलपुर गांव स्थित स्कूल में गया था। उसके बाद वह वापस नहीं आया। पीड़ित के अनुसार 26 जनवरी से 29 जनवरी तक वह अपने बेटे को ढूंढते रहा। पीड़ित ने अपने बेटे को जगह-जगह ढूंढा लेकिन वह नहीं मिला। थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़ित ने घटना की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि पुलिस छात्र की तलाश कर रही है। पुलिस की दो टीमें लगाई गई है। उन्होंने बताया कि सर्विलांस विधि और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की सहायता से भी छात्र की तलाश की जा रही है।
थाना दनकौर के प्रभारी निरीक्षक मुनेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि एक व्यक्ति ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह मोहल्ला गढ़ी दनकौर के रहने वाले हैं। पीड़ित के अनुसार 27 जनवरी को उनकी बेटी घर से स्कूल पढने के लिए गई थी। लेकिन वह स्कूल नहीं पहुंची। जब शाम तक उनकी बेटी घर लौटकर नहीं आई तो उन्होंने अपनी बेटी की तलाश की। पीड़ित के अनुसार उनकी बेटी बिहारी लाल पब्लिक स्कूल में पढ़ने जाती थी। जब उन्होंने स्कूल में जाकर पता किया तो अध्यापिका ने बताया कि उनकी बेटी स्कूल में नहीं आई थी। पीड़ित के अनुसार उन्होंने अपने नाते रिश्तेदारों में अपनी बेटी को ढूंढा, लेकिन वह नहीं मिल रही है। उन्होंने पीड़ित बताया कि पीड़ित ने बीती रात को घटना की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई है। थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस की दो टीमें लगाकर किशोरी की तलाश की जा रही है। किशोरी की उम्र करीब 16 वर्ष है।
टिप्पणियां