नोएडा। जनपद गौतमबुद्व नगर में मादक पदार्थों की अवैध बिक्री, तस्करी, ड्रंक एवं ड्राइव तथा अन्य अवैध नशे की गतिविधियों पर अंकुश लगाने के मकसद से शुक्रवार को डीएम मेधा रूपम कीअध्यक्षता में कलेक्ट्रेट में नार्को कोऑर्डिनेशन सेंटर की समीक्षा बैठक हुई। बैठक में उन्होंने नशा मुक्ति अभियान को और अधिक प्रभावी एवं आकर्षक बनाने के लिए जनजागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन करने के निर्देश के साथ ही स्कूल कालेजों के आसपास नशीले पदार्थों की बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने का संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया।
समीक्षा बैठक में डीएम ने कहा कि जनपद में मादक पदार्थों की अवैध खरीद, बिक्री, भंडारण एवं तस्करी के विरुद्ध किसी भी स्तर पर लापरवाही स्वीकार नहीं की जाएगी तथा दोषियों के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि अवेयरनेस कार्यक्रम, अवैध नशे, ड्रंक एवं ड्राइव से संबंधित जनवरी माह में संचालित अभियानों की विस्तृत रिपोर्ट यथाशीघ्र जिला आबकारी अधिकारी की ईमेल आईडी पर उपलब्ध कराई जाए तथा आगामी दिनों में अभियान को और अधिक तेज किया जाए। इसके साथ ही जनवरी माह में की गई समस्त प्रवर्तन कार्रवाई की संकलित रिपोर्ट भी प्रस्तुत किया जाए।
उन्होंने कहा कि नशा मुक्ति अभियान को और अधिक प्रभावी एवं आकर्षक बनाने के लिए नए एवं सशक्त स्लोगन के साथ जनजागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जाए। जिससे विशेष रूप से युवाओं को नशे के दुष्प्रभावों से अवगत कराया जा सके। विद्यालयों, महाविद्यालयों, विश्वविद्यालयों एवं सार्वजनिक स्थलों पर वाद विवाद, चित्रकला, स्लोगन लेखन एवं निबंध प्रतियोगिताओं के माध्यम से नशा मुक्ति का संदेश व्यापक स्तर पर प्रसारित किया जाए। विद्यालयों के आसपास गुटखा, सिगरेट एवं अन्य नशीले पदार्थों की बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया जाए।
बैठक में आबकारी निरीक्षक आशीष पांडेय द्वारा अवैध नशे के विरुद्ध चलाए गए अभियानों, प्रवर्तन कार्रवाइयों तथा वर्तमान स्थिति से डीएम को अवगत कराया। उन्होंने बताया कि आबकारी विभाग द्वारा नियमित निरीक्षण, चेकिंग एवं प्रवर्तन की कार्रवाई की जा रही है। बैठक में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अतुल कुमार, जिला समाज कल्याण अधिकारी सतीश कुमार, प्रभारी/जिला विद्यालय निरीक्षक दीपा भाटी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राहुल पवार, एसीपी कल्पना गुप्ता, जिला तंबाकू नियंत्रण प्रकोष्ठ श्वेता खुराना सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
टिप्पणियां