ग्रेटर नोएडा पुलिस ने चार हत्यारोपियों को गिरफ्तार किया
ग्रेटर नोएडा । उत्तर प्रदेश में जिला गौतमबुद्धनगर परिक्षेत्र ग्रेटर नोएडा बादलपुर थाना पुलिस ने खेत में गेहूं की रखवाली के दौरान हुई हत्या की सनसनीखेज घटना का खुलासा करते हुए चार हत्यारोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से मृतक का आधार कार्ड और एक टूटा हुआ मोबाइल फोन बरामद किया है। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि गत 17 जनवरी को मृतक के परिजन द्वारा बादलपुर थाना पर सूचना दी गई थी कि उनके चाचा कृष्णपाल और गांव के ही सुन्दर खेतों में गेहूं की रखवाली करने गए थे। इसी दौरान अज्ञात लोगों ने ईंट से सिर पर वार कर दिया, जिससे कृष्णपाल की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि सुन्दर गंभीर रूप से घायल हो गया और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, जिसका उपचार चल रहा है। जिसके पश्चात बादलपुर थाने में संबंधित मामले की शिकायत पर मुकदमा दर्ज किया गया।
पुलिस उच्चाधिकारियों के निर्देशन में घटना के खुलासे के लिए दो स्थानीय पुलिस टीमों और सीआरटी टीम का गठन किया गया। टीमों ने करीब 150 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली और स्थानीय खुफिया जानकारी के आधार पर आज राजतपुर अंडरपास के पास से चार लोगों मनीष, अमित, आकाश और अभिषेक उर्फ सेकु को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस द्वारा की गई गहन जांच तथा कड़ी पूछताछ में सामने आया कि 17 जनवरी की शाम आरोपी बम्बावड रोड पर शराब पी रहे थे। शराब के नशे में जब वे बुलेट मोटरसाइकिल से गुजर रहे थे तो तेज साइलेंसर की आवाज पर मृतक कृष्णपाल ने मनीष को टोका। इसी बात पर कहासुनी बढ़ी और मारपीट हो गई। मनीष ने कृष्णपाल के चेहरे पर जोरदार वार किया, जिससे वह गिर पड़ा और सिर ईंटों से टकराने के कारण उसकी मौत हो गई। इसके बाद मनीष ने ईंट से सुन्दर के सिर पर भी वार किया, जिससे वह अचेत हो गया। आरोपी मौके से फरार हो गए, जाते समय आरोपी मनीष ने घायल सुन्दर का मोबाइल तोड़कर रख लिया और मृतक अमित का आधार कार्ड उठा ले गया।
गिरफ्तार किए गए सभी हत्यारोपी अलग जगहों के रहने वाले हैं जिसमें से मनीष (20) गाजियाबाद के भूपखेड़ी गांव टीला मोड़,थाना क्षेत्र का निवासी है, अमित और आकाश बादलपुर थाना क्षेत्र कुड़ीखेड़ा में रहते है, एक अन्य अभिषेक उर्फ सेकु बागपत जिले के चांदीनगर का रहने वाला है जो वर्तमान में बादलपुर क्षेत्र में निवास कर रहा था तीनों की उम्र लगभग 25 से 26 वर्ष है। पुलिस की जांच में पता चला कि अभियुक्त अमित के खिलाफ पूर्व में भी बादलपुर थाना में दो आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। तथा मामले में आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है। घटना के सफल खुलासे पर डीसीपी सेंट्रल नोएडा ने पुलिस टीम को नगद पुरस्कार से सम्मानित किया है।
आपको यह खबर कैसी लगी? अपनी राय नीचे कमेंट बॉक्स में ज़रूर दे। आपकी राय रॉयल बुलेटिन को और बेहतर बनाने में बहुत उपयोगी होगी।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर हमें फॉलो करें और हमसे जुड़े रहें।
(Follow us on social media platforms and stay connected with us.)
Youtube – https://www.youtube.com/@RoyalBulletinIndia
Facebook – https://www.facebook.com/royalbulletin
Instagram: https://www.instagram.com/royal.bulletin/
Twitter – https://twitter.com/royalbulletin
Whatsapp – https://chat.whatsapp.com/Haf4S3A5ZRlI6oGbKljJru
संबंधित खबरें
लेखक के बारे में
मूल रूप से गोरखपुर की रहने वाली अर्चना सिंह वर्तमान में 'रॉयल बुलेटिन' में ऑनलाइन न्यूज एडिटर के रूप में कार्य कर रही हैं। उन्हें पत्रकारिता के क्षेत्र में 10 वर्षों से अधिक का गहरा अनुभव है। नोएडा के प्रतिष्ठित 'जागरण इंस्टीट्यूट' से इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिंट मीडिया में मास्टर्स की डिग्री प्राप्त अर्चना सिंह ने अपने करियर की शुरुआत 2013 में पुलिस पत्रिका 'पीसमेकर' से की थी। इसके उपरांत उन्होंने 'लाइव इंडिया टीवी' और 'देशबंधु' जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में अपनी सेवाएं दीं।
वर्ष 2017 से 'रॉयल बुलेटिन' परिवार का अभिन्न अंग रहते हुए, वे राजनीति, अपराध और उत्तर प्रदेश के सामाजिक-सांस्कृतिक मुद्दों पर प्रखरता से लिख रही हैं। गोरखपुर की मिट्टी से जुड़े होने के कारण पूर्वांचल और पूरे उत्तर प्रदेश की राजनीति पर उनकी विशेष पकड़ है।

टिप्पणियां