खतौली के यूजीसी के 'काले कानून' के खिलाफ ब्राह्मण समाज का हल्ला बोल; एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
खतौली (मुजफ्फरनगर)। यूजीसी के नए नियमों को लेकर सवर्ण समाज का गुस्सा अब सड़कों पर उतर आया है। बुधवार को अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा के बैनर तले बड़ी संख्या में समाज के लोगों ने तहसील परिसर में जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने यूजीसी के नए एक्ट को 'काली नियमावली' करार देते हुए इसे सवर्ण विरोधी बताया और राज्यपाल के नाम संबोधित ज्ञापन एसडीएम निकिता शर्मा को सौंपा। महासभा ने चेतावनी दी है कि यदि यह कानून वापस नहीं लिया गया, तो प्रदेशव्यापी आंदोलन छेड़ा जाएगा।
"समाज में असंतुलन पैदा करेगा नया एक्ट"
सवर्ण छात्रों के हितों के साथ खिलवाड़: केपी शर्मा
संगठन के अध्यक्ष केपी शर्मा और महामंत्री मुकेश शर्मा ने सरकार पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि यूजीसी के नए नियम सामान्य वर्ग के छात्र-छात्राओं के हकों पर डाका डालने जैसा है। वक्ताओं ने इस बात पर गहरा दुख जताया कि जांच कमेटी में सामान्य वर्ग के किसी भी अधिकारी को शामिल नहीं किया गया है। उन्होंने साफ किया कि यह विरोध किसी जाति के खिलाफ नहीं, बल्कि योग्यता और समानता की रक्षा के लिए है।
राष्ट्रव्यापी आंदोलन की चेतावनी
ब्राह्मण महासभा के पदाधिकारियों ने एक स्वर में कहा कि यदि सरकार ने अपनी हठधर्मिता नहीं छोड़ी, तो इस आंदोलन को राष्ट्रव्यापी बनाया जाएगा। तहसील में नारेबाजी करते हुए कार्यकर्ताओं ने चरणबद्ध आंदोलन की रूपरेखा तैयार करने की बात कही।
ज्ञापन सौंपने वालों में मुख्य रूप से: अध्यक्ष केपी शर्मा, अशोक शर्मा, महामंत्री पंडित मुकेश शर्मा, प्रदीप शर्मा, नरेश गौड़, गौरव शर्मा बंटी, आयुष जोशी, रोहित भारद्वाज, और निशांत शर्मा सहित दर्जनों पदाधिकारी शामिल रहे।
आपको यह खबर कैसी लगी? अपनी राय नीचे कमेंट बॉक्स में ज़रूर दे। आपकी राय रॉयल बुलेटिन को और बेहतर बनाने में बहुत उपयोगी होगी।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर हमें फॉलो करें और हमसे जुड़े रहें।
(Follow us on social media platforms and stay connected with us.)
Youtube – https://www.youtube.com/@RoyalBulletinIndia
Facebook – https://www.facebook.com/royalbulletin
Instagram: https://www.instagram.com/royal.bulletin/
Twitter – https://twitter.com/royalbulletin
Whatsapp – https://chat.whatsapp.com/Haf4S3A5ZRlI6oGbKljJru
संबंधित खबरें
लेखक के बारे में
वरिष्ठ पत्रकार आरिफ सिद्दीकी पिछले 32 वर्षों से 'रॉयल बुलेटिन' परिवार के एक अभिन्न स्तंभ हैं। मुज़फ्फरनगर के खतौली क्षेत्र की ज़मीनी समस्याओं और विकास के मुद्दों पर उनकी पकड़ बेमिसाल है। तीन दशकों से अधिक के अपने सुदीर्घ पत्रकारिता करियर में उन्होंने हमेशा सत्य और निष्पक्षता का मार्ग चुना है। विश्वसनीय रिपोर्टिंग और क्षेत्रीय विषयों पर उनकी गहरी समझ उन्हें क्षेत्र के सबसे अनुभवी पत्रकारों की श्रेणी में खड़ा करती है। खतौली की खबरों के लिए उनसे 9897846483 पर संपर्क किया जा सकता है।

टिप्पणियां