मुजफ्फरनगर में 'ऑपरेशन सवेरा' के तहत तस्कर भाइयों पर बड़ा प्रहार; 4 करोड़ की संपत्ति कुर्क, ढोल बजवाकर हुई मुनादी
मुजफ्फरनगर। जनपद में नशे के सौदागरों के खिलाफ 'ऑपरेशन सवेरा' के तहत पुलिस ने अब तक की सबसे बड़ी आर्थिक चोट की है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा के निर्देशन में मीरापुर पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले दो सगे भाइयों—लोकेंद्र और योगेंद्र—की करीब 4 करोड़ रुपये की चल-अचल संपत्ति को जब्त (Seize) कर लिया है। मंगलवार को पुलिस टीम ने ढोल पिटवाकर सार्वजनिक रूप से मुनादी कराते हुए कुर्की की इस कार्रवाई को अंजाम दिया।
लाखों के गांजे के साथ हुए थे गिरफ्तार
NDPS एक्ट की धारा 68(F) के तहत सख्त कार्रवाई
एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने बताया कि पुलिस अधीक्षक ग्रामीण आदित्य बंसल के नेतृत्व में गठित टीम ने इन तस्करों की संपत्तियों का बारीकी से ब्यौरा जुटाया। इसके बाद एनडीपीएस एक्ट 1985 की धारा 68(F) के तहत सक्षम प्राधिकारी (SAFEM(FOP)A, नई दिल्ली) को रिपोर्ट भेजी गई। पर्याप्त साक्ष्यों के आधार पर 22 जनवरी 2026 को इन संपत्तियों को जब्त करने का आदेश पारित हुआ।
जब्त की गई संपत्तियों का विवरण (कुल मूल्य करीब 4 करोड़):
-
शामली: 0.0740 हेक्टेयर कृषि भूमि/प्लॉट।
-
बुढ़ाना (कस्बा): मोहल्ला खाकरोबान में 83.91 वर्ग मीटर का मकान।
-
बुढ़ाना (मंदवाड़ा रोड): 174.06 वर्ग मीटर का आवासीय भूखंड।
-
बुढ़ाना (वार्ड नं 2): 127.97 वर्ग मीटर का आवासीय प्लॉट।
अपराधियों की आर्थिक रीढ़ तोड़ना हमारा संकल्प: SSP
एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने सख्त लहजे में कहा, "नशे के कारोबार से अर्जित कोई भी अवैध संपत्ति अब सुरक्षित नहीं रहेगी। पुलिस अपराधियों की आर्थिक रीढ़ तोड़ने के लिए संकल्पित है। 'ऑपरेशन सवेरा' के तहत यह अभियान निरंतर जारी रहेगा।"
आपको यह खबर कैसी लगी? अपनी राय नीचे कमेंट बॉक्स में ज़रूर दे। आपकी राय रॉयल बुलेटिन को और बेहतर बनाने में बहुत उपयोगी होगी।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर हमें फॉलो करें और हमसे जुड़े रहें।
(Follow us on social media platforms and stay connected with us.)
Youtube – https://www.youtube.com/@RoyalBulletinIndia
Facebook – https://www.facebook.com/royalbulletin
Instagram: https://www.instagram.com/royal.bulletin/
Twitter – https://twitter.com/royalbulletin
Whatsapp – https://chat.whatsapp.com/Haf4S3A5ZRlI6oGbKljJru
संबंधित खबरें
लेखक के बारे में
यह 'रॉयल बुलेटिन' न्यूज़ नेटवर्क का आधिकारिक संपादकीय डेस्क (Editorial Desk) है। यहाँ से मुज़फ्फरनगर, नोएडा और देशभर के हमारे विस्तृत रिपोर्टिंग नेटवर्क से प्राप्त समाचारों को प्रमाणित और संपादित करने के बाद पाठकों तक पहुँचाया जाता है। हमारी डेस्क टीम 24x7 सक्रिय रहती है ताकि आप तक सबसे सटीक, विश्वसनीय और निष्पक्ष खबरें बिना किसी देरी के पहुँच सकें। न्यूज़ रूम से संबंधित सूचनाओं और प्रेस विज्ञप्ति के लिए आप हमें news@royalbulletin.in पर संपर्क कर सकते हैं।

टिप्पणियां